Janmashtami 2024: हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया.... घर-मंदिरों में खूब प्रकट हुए कान्हा; देखें मनमोहक तस्वीरें
जागरण डेस्क नई दिल्ली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर में धूम मची हुई है। दिल्ली-यूपी से लेकर मथुरा गुजरात के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मथुरा-वृंदावन समेत देशभर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई। मध्यरात्रि के साथ ही भगवान का जन्म हुआ और मंदिरों में आरती की गई और भगवान को 56 भोग लगाए गए।
जागरण डेस्क, नई दिल्ली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर में धूम मची हुई है। दिल्ली-यूपी से लेकर मथुरा, गुजरात के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मथुरा-वृंदावन समेत देशभर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई। मध्यरात्रि के साथ ही भगवान का जन्म हुआ और मंदिरों में आरती की गई और भगवान को 56 भोग लगाए गए।
भक्ति में झूम रहे भक्त
मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी 2024 के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में विशेष पूजा चल रही है। साथ ही भगवान के विग्रह का अभिषेक भी किया जा रहा है। भक्त भगवान की भक्ति में झूम रहे हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित भागवत भवन में कान्हा के चल विग्रह का दूध से अभिषेक करती कामधेनु गाय की प्रतिकृति।