Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले को समय से पहले खत्म करने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं
Kumbh Mela 2021 कुंभ मेले को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी बात कही है। केंद्र सरकार ने कहा है कि समय से पहले खत्म करने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है। मेले में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जा रहा है।
By Shashank PandeyEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 08:44 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। Kumbh Mela 2021, केंद्र सरकार ने कहा है कि समय से पहले खत्म करने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है। मेले में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि हरिद्वार में लगे कुंभ मेले को समय से पहले खत्म करने की कोई योजना नहीं है। मेले में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या कुंभ मेला 'सुपर स्प्रेडर' साबित हो सकता है, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जहां तक सुपर स्प्रेडर कार्यक्रम की बात है तो केंद्र सरकार लगभग एक महीने पहले ही कोरोना से बचाव के नियम जारी कर चुकी है।
इसमें खासतौर पर कहा गया है कि कुंभ मेले में किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस संबंध में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक भी हो चुकी है। बता दें कि सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक दिन पहले हुई बैठक में कुंभ मेले को सुपर स्प्रेडर बताते हुए इसे खत्म करने की सलाह दी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आम तौर पर कुंभ मेला तीन से चार महीने तक चलता है। हरिद्वार में लगे कुंभ मेले की अवधि पहले ही कम कर दी गई है। यह मेला सिर्फ एक महीने ही चलेगा।