Ladakh Earthquake: लद्दाख में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता
लद्दाख में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। जान माल के हानि की खबर नहीं है।
By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 07:17 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। लद्दाख में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत फैल गई। दरअसल, भूकंप के झटके उस समय महसूस किए गए, जब ज्यादातर लोग घरों में सो रहे थे। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अलची (लेह) के उत्तर में 189 किलोमीटर पर था। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। राहत की बात है कि भूकंप से किसी तरह के जान माल के हानि की खबर नहीं है।
इससे पहले लद्दाख से सटे जम्मू-कश्मीर में बीते हफ्ते भूकंप के झटके लगे थे। डोडा और किश्तवाड़ में बीते गुरुवार को भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र कटरा से 62 किमी दूर था। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...