Land for jobs scam: अमित कत्याल ने लालू यादव के लिए ऐसे कराया 'खेल', ED के दावे से उड़ जाएगी RJD सुप्रीमो की नींद
ईडी ने आरोप लगाया है कि अमित कत्याल जिन्हें हाल ही में कथित तौर पर रेलवे नौकरियों के लिए जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था ने राजद प्रमुख और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से उम्मीदवारों से कई जमीनें अधिग्रहण कीं। कत्याल को पहले हिरासत में लिया गया और बाद 11 नवंबर को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 14 Nov 2023 04:21 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। हाल ही में रेलवे नौकरियों के लिए जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए अमित कत्याल पर ईडी ने एक बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, जांच एजेंसी का कहना है कि अमित कत्याल ने राजद प्रमुख और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से उम्मीदवारों से कई जमीनें अधिग्रहण की हैं।
16 नवंबर तक एजेंसी की हिरासत में कत्याल
कत्याल को पहले हिरासत में लिया गया और बाद में केंद्रीय एजेंसी ने 11 नवंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया। बाद में दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने उन्हें 16 नवंबर तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि उसकी जांच में पाया गया कि कत्याल एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशक थे, जब उक्त कंपनी ने लालू प्रसाद की ओर से उम्मीदवारों की एक जमीन का अधिग्रहण किया था।
लालू प्रसाद के पते पर रजिस्टर्ड कंपनी
कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली है, जो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों का घर है। एजेंसी ने सोमवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब उन्होंने उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाया।इसमें कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण के बाद, उक्त कंपनी के शेयर 2014 में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर कर दिए गए थे। कात्याल के परिसरों पर एजेंसी ने मार्च में छापा मारा था। इस दौरान लालू प्रसाद के परिसरों के साथ उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बेटियां और अन्य के परिसरों को भी कवर किया था।।
दो महीने से समन को किया नजरअंदाज
ईडी के मुताबिक, कत्याल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के करीबी सहयोगी हैं और लगभग पिछले दो महीने से पूछताछ के लिए जारी हुए समन से बच रहे थे। ईडी ने पहले दावा किया था कि ए.के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड इस मामले में कथित तौर पर एक लाभार्थी कंपनी है और दक्षिणी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में इसके पंजीकृत पता पर तेजस्वी यादव रह रहे थे।नियुक्ति के बदले दी जमीन
घोटाला उस समय का है, जब लालू प्रसाद यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि 2004 से 2009 तक, भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में समूह डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में, इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री प्रसाद के परिवार के सदस्यों और ए.के इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी थी।
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ASEAN Defence Ministers' Meeting में करेंगे शिरकत