Move to Jagran APP

भूस्खलन से त्रस्त पापुआ न्यू गिनी को मिला भारत का साथ, 19 टन भेजी राहत सामग्री; 1 मिलियन डॉलर की देगा सहायता

पिछले महीने हुए भूस्खलन की वजह से पापुआ न्यू गिनी में भारी क्षति का सामना करना पड़ा था। यह भारत की ओर से पापुआ न्यू गिनी के लिए घोषित 10 लाख डॉलर की सहायता के हिस्से के रूप में भेजी गई है। इसमें खाद्य पदार्थ अस्थायी शरण स्थली और दवाएं शामिल हैं। भेजी गई राहत सामग्री में 13 टन आपदा राहत सामग्री शामिल है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 13 Jun 2024 04:31 PM (IST)
Hero Image
पापुआ न्यू गिनी को भारत 19 टन राहत सामग्री भेजने वाला है।(फोटो सोर्स: नई दुनिया)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने पापुआ न्यू गिनी की मदद के लिए 19 टन राहत सामग्री भेजी है। पिछले महीने हुए भूस्खलन की वजह से एंगा प्रांत में भारी क्षति का सामना करना पड़ा था। इस दौरान 2000 लोगों की मौत हो गई थी।

भारत ने 10 लाख डॉलर सहायता भेजी 

यह भारत की ओर से पापुआ न्यू गिनी के लिए घोषित 10 लाख डॉलर की सहायता के हिस्से के रूप में भेजी गई है। इसमें खाद्य पदार्थ, अस्थायी शरण स्थली और दवाएं शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा है कि इस संकट के समय भारत और पापुआ न्यू गिनी साथ खड़ा है।

छह टन दवाएं भी भेजी गई

भेजी गई राहत सामग्री में 13 टन आपदा राहत सामग्री शामिल है, जिसमें अस्थायी शरण स्थली, पानी के टैंक, स्वच्छता संबंधी किट और खाद्य सामग्री शामिल हैं। आपात स्थिति में उपयोग के लिए छह टन दवाएं भी भेजी गई हैं। इनमें डेंगू और मलेरिया का पता लगाने वाली इमरजेंसी किट भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड में हुई मौतों का जिम्मेदार कौन? अमीर शेख मेशाल बोले, 'कोई नहीं बख्शा जाएगा'