Move to Jagran APP

Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल के ठिकाने का चला पता, US ने दिया अपडेट; प्रत्यर्पण की तैयारी में मुंबई पुलिस

Lawrence Bishnoi brother in US लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अब सुरक्षा एजेंसियां भी एक्शन मोड में आ गई है। इस बीच अमेरिका ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अनमोल यूएस में ही छिपा है और इसको लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस को भी सचेत कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 02 Nov 2024 10:09 AM (IST)
Hero Image
Lawrence Bishnoi brother in US लॉरेंस के भाई पर बड़ा खुलासा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lawrence Bishnoi brother in US लॉरेंस बिश्नोई का गैंग तेजी से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अब सुरक्षा एजेंसियां भी एक्शन मोड में आ गई है। इस बीच अमेरिका ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 

अमेरिका में है अनमोल बिश्नोई

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अनमोल यूएस में ही छिपा है और इसको लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस को भी सचेत कर दिया है। मुंबई पुलिस ने इस जानकारी के बाद उसके प्रत्यर्पण की मांग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने भी एक स्पेशल अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

मुंबई पुलिस ने की प्रत्यर्पण की मांग

बता दें कि स्पेशल कोर्ट में क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल की मांग की थी। वहीं, एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। आरोप है कि अनमोल ने ही गोली चलाने वाले से बात की थी।

10 लाख का इनाम घोषित

अनमोल बिश्नोई पर एनआईए ने 10 लाख का इनाम रखा है, क्योंकि उसपर 18 मामले दर्ज है। एजेंसी ने ये भी बताया कि अनमोल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने में भी शामिल था। उसी ने आरोपियों को कथित तौर पर हथियार और अन्य सहायता दी थी।