Move to Jagran APP

क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या में Lawrence Bishnoi का हाथ नहीं? मामले में आया नया ट्विस्ट; पुलिस ने क्या किया दावा?

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच करने वाले अधिकारियों के पास इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या स्लम रिहैबिलिटेशन का मुद्दा बाबा सिद्दीकी की मर्डर की एक वजह तो नहीं बन गई। आइए पढ़ें क्या है रिहैबिलिटेशन मामले जिसकी ईडी कर रही है जांच।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 21 Oct 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।(फोटो सोर्स: जागरण)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddique Murder Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच पुलिस को संदेह है कि इस मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका नहीं भी हो सकती है।

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जब कोई जुर्म को अंजाम दिया जाता है, तो गैंग के सदस्य खुलकर अपराध की जिम्मेदारी लेते हैं। हालांकि, इस मामले पर गैंग के किसी सदस्य ने अभी तक इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा है।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच करने वाले अधिकारियों के पास इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि आरोपी शुभम लोणकर, शिवकुमार गौतम और जीशान अख्तर ने खुद ही बाबा सिद्दीकी की सुपारी ली थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या स्लम रिहैबिलिटेशन का मुद्दा बाबा सिद्दीकी की मर्डर की एक वजह तो नहीं बन गई।  

क्या है स्लम रिहैबिलिटेशन का मामला?

साल 2018 में ईडी ने बाबा सिद्दीकी की 462 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया था। यह संपत्ति बांद्रा वेस्ट  में स्थित थी।  

एजेंसी इस बात की जांच कर रही थी कि क्या बाबा सिद्दीकी ने साल 2000 से 2004 तक महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के चेयरमैन के रूप में अपनी पद का गलत इस्तेमाल कर पिरामिड डेवलपर्स को बांद्रा में विकसित हो रहे स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी प्रोजेक्ट में मदद की थी। 

मेरे परिवार को न्याय चाहिए: जीशान सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट की। जीशान सिद्दीकी ने अपनी पोस्ट में शायरी लिखी है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वह इशारों-इशारों में किसी को कोई संदेश दे रहे हैं।

'बुजदिल डराया करते हैं दिलेर को...

जीशान सिद्दीकी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बुजदिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को।' उनकी इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं और इसे इशारा भी माना जा रहा है।

बांद्रा ईस्ट से विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय चाहिए। जीशान सिद्दीकी ने यह भी अपील की कि उनके पिता की मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और न ही उनकी हत्या व्यर्थ जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: 'धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बेटे जीशान का एक्स पर पोस्ट