क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या में Lawrence Bishnoi का हाथ नहीं? मामले में आया नया ट्विस्ट; पुलिस ने क्या किया दावा?
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच करने वाले अधिकारियों के पास इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या स्लम रिहैबिलिटेशन का मुद्दा बाबा सिद्दीकी की मर्डर की एक वजह तो नहीं बन गई। आइए पढ़ें क्या है रिहैबिलिटेशन मामले जिसकी ईडी कर रही है जांच।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddique Murder Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच पुलिस को संदेह है कि इस मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका नहीं भी हो सकती है।
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जब कोई जुर्म को अंजाम दिया जाता है, तो गैंग के सदस्य खुलकर अपराध की जिम्मेदारी लेते हैं। हालांकि, इस मामले पर गैंग के किसी सदस्य ने अभी तक इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच करने वाले अधिकारियों के पास इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं है।टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि आरोपी शुभम लोणकर, शिवकुमार गौतम और जीशान अख्तर ने खुद ही बाबा सिद्दीकी की सुपारी ली थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या स्लम रिहैबिलिटेशन का मुद्दा बाबा सिद्दीकी की मर्डर की एक वजह तो नहीं बन गई।