Video: घर के बाहर सो रहे कुत्ते की तरफ बढ़ा तेंदुआ, किया अटैक और फिर...
कुत्ता घर के दरवाजे पर सो रहा था जब तेंदुआ अंदर घुस गया। जहां फिर कुछ सेकंड में तेंदुआ कुत्ते पर अटैक कर देता है।
By Nitin AroraEdited By: Updated: Fri, 18 Oct 2019 05:01 PM (IST)
नासिक, एजेंसी। [Updated] CCTV एक ऐसी आंख है, जो कभी बंद नहीं होती और कभी-कभी ऐसा दृश्य उसमें कैद हो जाता है जो बेहद ही खौफनाक होता है। रात का अंधेरा, घर के बाहर सो रहा कुत्ता, कुछ वाहन खड़े थे और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा तेंदुआ। ना कोई व्यक्ति बस सिर्फ एक CCTV था, जिसमें तेंदुआ और कुत्ता आमने-सामने थे। महाराष्ट्र के नासिक का एक CCTV फुटेज इंटरनेट पर वायरल है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुत्ते की ओर तेंदुआ, धीमे-धीमे कदम रख रहा है।
कुत्ता घर के दरवाजे पर सो रहा था जब तेंदुआ अंदर घुस गया। जहां फिर कुछ सेकंड में तेंदुआ कुत्ते पर अटैक कर देता है। कुत्ते की गर्दन को दबोच लेता है। हालांकि, उस दौरान कुत्ता खुद को मुक्त करने में सफल रहता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि तेंदुआ, कुत्ते को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। देखा जा सकता है कि तेंदुआ, कुत्ते का पीछा करता है, वहीं, तेंदुआ को पीछे आता देख कुत्ता भी भागता है। देखिए यह वीडियो
हालांकि, वीडियो में आगे क्या हुआ, कुत्ता मर गया या जिंदा है, इसे लेकर भी कई लोगों ने अपने-अपने कयास लगाए। अब जहां यह साफ हो गया है कि तेंदुए के दोबारा किए गए अटैक में कुत्ता बच नहीं सका। यह जानकारी खुद कुत्ते के मालिक ने दी। Dhaval Khatiwala नाम का एक यूट्यूब पेज मिला, जिसमें डिस्क्रिप्शन में लिखा था, 'मेरे कुत्ते Lizzie पर 6 फीट ऊंची कंपाउंड दीवार से कूदकर आए तेंदुए ने हमला किया और कुछ देर की लड़ाई के बाद मेरे कुत्ते ने दम तोड़ दिया।'
डिस्क्लेमर: एक इंडिपेंडेंट फैक्ट चेकर द्वारा प्वांइट किए जाने के बाद हमने तथ्यों की दोबारा जांच की और पाया कि ये वीडियो गुजरात के अमरेली का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली का है। इस गलती के लिए हमें अपने पाठकों से खेद है।