केरल में कम्युनिस्ट नेता की हत्या मामले में 12 को उम्रकैद, कोर्ट ने की राजनीतिक हत्याओं पर गंभीर टिप्पणी
केरल हाई कोर्ट ने 2012 में कम्युनिस्ट नेता टीपी चंद्रशेखरन की सनसनीखेज हत्या मामले में मंगलवार को 12 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक हत्याओं पर गंभीर कार्रवाई का यही अवसर है क्योंकि ये लोकतांत्रिक सिद्धांतों को हाशिए पर ले जाती हैं। रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपी) नेता चंद्रशेखरन की चार मई 2012 को कोझिकोड के ओंचियाम में हत्या कर दी गई थी।
पीटीआई, कोच्चि। केरल हाई कोर्ट ने 2012 में कम्युनिस्ट नेता टीपी चंद्रशेखरन की सनसनीखेज हत्या मामले में मंगलवार को 12 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक हत्याओं पर गंभीर कार्रवाई का यही अवसर है, क्योंकि ये लोकतांत्रिक सिद्धांतों को हाशिए पर ले जाती हैं।
रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपी) नेता चंद्रशेखरन की चार मई, 2012 को कोझिकोड के ओंचियाम में हत्या कर दी गई थी। जस्टिस एके जयसंकरण नांबियार और जस्टिस कौसेर एडाप्पागत ने हत्या के लिए दोषी करार दिए गए 11 में से 10 लोगों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकार रखा।