Covid News India: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की हाई लेवल बैठक, जारी होगी नई गाइडलाइन
BF7 Latest News चीन, जापान समेत कई देशों में ओमिक्रोन का नया वैरिएंट BF-7 से कोहराम मचा हुआ है। कोरोना को देखते हुए भारत ने भी तैयारी की हुई है। राज्य सरकारें भी इसको लेकर अलर्ट हो गई हैं। उधर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान कोरोना को लेकर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
Coronavirus Update: चीन में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट BF-7 से हाहाकार मचा हुआ है। चीन में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट है। राज्य सरकारें इसको लेकर रणनीति बना रही है। उधर, पीएम मोदी ने महामारी को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पीएम ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। मोदी ने इस बैठक में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने और इससे निपटने के लिए ढांचे को पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कोरोना को लेकर हाई लेवल बैठक की थी। बैठक में बताया गया कि अन्य देशों के मुकाबले, भारत में कोरोना वायरस के केस काफी कम हैं।
लोकबंधु अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल
हमारे यहां सभी मशीनें ठीक हैं उसके लिए हमने एक मॉक ड्रिल भी किया है। हमने यहां RT-PCR टेस्ट में भी तेजी कर दी है। हम लोगों को मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग से भी अवगत करा रहे हैं: डॉ. अजय कुमार त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, लोकबंधु अस्पताल
भारत आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच
भारत एक योजना बना रहा है, जिसके तहत जिन देशों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उन देशों से भारत आने वाले लोगों के पास कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।
पुष्कर सिंह धामी ने किया बूस्टर डोज सेंटर का निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बूस्टर डोज सेंटर का निरीक्षण किया और उन सभी को डोज देने के आदेश दिए जिन्हें बूस्टर डोज नहीं मिली है।
सार्वजनिक जगहों पर बढ़ाई निगरानी: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार कल से यात्रियों की रैंडम आरटीपीसीआर जांच के लिए कोयम्बटूर, चेन्नई, त्रिची, मदुरै जैसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।
Tamilnadu में नए दिशा-निर्देश जारी
विश्व में कोरोना के मामलों में इजाफे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस बीच कोयंबटूर हवाई अड्डे पर यात्री मास्क पहने नजर आए। हवाई अड्डे पर यात्रियों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है।
केंद्र की गाइडलाइंस के बाद IGI एयरपोर्ट पर यात्री मास्क पहने दिखे
केंद्र द्वारा कोविड गाइडलाइंस जारी होने के बाद आज IGI एयरपोर्ट पर कुछ यात्री मास्क पहने नजर आए। एक यात्री श्रीजिता ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन हमारे लिए ही हैं और हमें सावधानियां बरतनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री पी जोशी का राहुल पर निशाना
केंद्रीय मंत्री पी जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा जारी रखें क्योंकि उनका एक ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह जहां भी जाएंगे, वहां कांग्रेस की हार होगी। उन्होंने इसी के साथ राहुल से स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने की उम्मीद जताई।
सूरत में कैसी है तैयारियां
हमारे पास 900 बेड हैं, 400 से ज्यादा वेंटिलेटर भी एक्टिव हो चुके हैं। 17 किलोलीटर के ऑक्सीजन के टैंकर हैं जो चालू हैं। जो पॉजिटिव केस आएंगे उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अहमदाबाद सिविल में भेजा जाएगा: डॉ राजीव देब बर्मन, प्रभारी RMO न्यू सिविल अस्पताल, सूरत
Indian Army की एडवाइजरी
एडवाइजरी में कहा गया कि लक्षण वाले व्यक्तियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट पॉजिटिव आने पर एक हफ्ते के लिए आइसोलेट किया जाएगा। मध्यम से गंभीर बीमारी वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
Coronavirus पर भारतीय सेना ने जारी की गाइडलाइन
भारतीय सेना ने कहा कि देश और सेना में कोरोना की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। एडवाइजरी में सेनाकर्मियों को फेस मास्क का उपयोग करने, विशेष रूप से बंद और भीड़भाड़ वाले स्थानों में सामाजिक दूरी का पालन करने और हाथ धोने और सेनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल करने को कहा गया है।
भारत जोड़ो यात्रा पर घमासान
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमने कोविड की स्थिति को लेकर गाइडलाइन जारी की है। देश के एक नागरिक के नाते उसका पालन करना है या नहीं करना, ये कांग्रेस पार्टी अगर जिम्मेदार पार्टी है तो निर्णय करे।
Bharat Jodo Yatra गांधी परिवार की जिद
अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्या जनता और देश के हित में किसी निर्णय को कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी? क्या गांधी परिवार की जिद्द के आगे पूरा देश नतमस्तक हो जाएगा।
Anurag Thakur का कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक महीने से ज्यादा समय से चल रही थी। कौन इससे जुड़ रहा था इससे हमें कोई मतलब नहीं था। अगर एक बार फिर दुनियाभर में कोविड का संकट आया है और भारत सरकार ने उचित कदम उठाए हैं तो इसका कांग्रेस पार्टी विरोध क्यों कर रही है?
पंजाब के सीएम करेंगे बैठक
पंजाब के सीएम भगवंत मान कोरोना की स्थिति को लेकर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आज बैठक करेंगे।
CoWIN App से जुड़ेगी नेजल वैक्सीन
नेजल वैक्सीन को आज से कोविन ऐप पर भी जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार ने नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दे दी है।
Covid-19 पर नई एडवाइजरी जारी करेंगी केंद्र सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नए साल और आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना को लेकर के लिए एक नई एडवाइजरी जारी करेगा: सूत्र
Nasal Vaccine को मंजूरी
भारत सरकार ने नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इसे बूस्टर डोज के तौर पर दिया जाएगा। अभी ये निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी।
लखनऊ पीजीआई में मास्क लगाना अनिवार्य
लखनऊ PGI के निदेशक ने PGI में मरीजों, तीमारदारों को मास्क होने पर ही एंट्री के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों और सफाई कर्मियों के लिए भी मास्क अनिवार्य किए गए हैं।
Coronavirus के 163 नए मामले
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 163 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 3,380 हो गए हैं।
Coronavirus के हालात पर सरकार की नजर
सिंधिया ने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने कल कोविड की तैयारियों को लेकर बड़े अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की थी। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सभई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
MBBS की सीटों में 90 फीसदी की बढ़ोतरी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दूर-दराज के इलाकों में खून, वैक्सीन और दवा की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। 2014 में केवल 6 एम्स थे और आज देश में 22 एम्स हैं। एमबीबीएस की सीटों में 90 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
यूपी में पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सेनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिसकर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
चीन में BF.7 से हाहाकार, भारत में सिर्फ 4 मामले
ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BF.7 ने जहां चीन में तबाही मचा दी है। वहीं, भारत में बीते 6 महीनों में इसके सिर्फ चार मामले ही सामने आए हैं।
Covid को लेकर चिंता की बात नहीं
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव ने कहा कि राज्य के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, हालांकि कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
देश में आज 3,388 टेस्टिंग लैब: Jyotiraditya Scindia
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी की स्पष्ट सोच रही है- वन नेशन वन हेल्थ। उसी के सहारे देश में जन-जन ने मिलकर कोविड का सामना किया, जिस देश में सिर्फ एक टेस्टिंग लैब थी उसी भारत में आज 3388 टेस्टिंग लैब हैं।
'सतकर्ता डोज के प्रति लापरवाही ठीक नहीं'
पीएम मोदी ने देश में सतर्कता डोज लगाने के अभियान पर चिंता जाहिर की। मोदी ने कहा कि कम से कम बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को सतर्कता डोज जरूर लगवानी चाहिए।