Cyclone Biparjoy LIVE: आज गुजरात से टकराएगा 'बिपरजॉय' चक्रवात, 74000 से अधिक लोग शिफ्ट; 76 ट्रेनें रद्द
Cyclone Biparjoy Live Tracker: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। गुजरात और महाराष्ट्र में बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है। दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को बिपरजॉय का खासा असर देखने को मिलेगा।
Cyclone Biparjoy Live News: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 150 किमी की रफ्तार से आज शाम गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। चक्रवाती बिपरजॉय का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज 15 जून को गुजरात और महाराष्ट्र में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। जिसके कारण, 16 जून तक महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी वर्षा हो सकती है।
एहतियात के तौर पर पश्चिमी रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा रेलवे ने 32 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और 26 ट्रेनों को शार्ट आरिजनेट किया है। मौसम के आधार पर यह ट्रेनें 16 जून से नियमित रूप से चलेंगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात में लगभग 74 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में भेज दिया गया है।
Cyclone Biparjoy LIVE Tracking Status: तूफान को लेकर पाकिस्तान भी एलर्ट
पाकिस्तान की जलवायु ऊर्जा मंत्री शेरी रहमान ने जानकारी दी कि चक्रवात गुरुवार को सुबह 11 बजे सिंध के केटी बंदर से टकराएगा।
उन्होंने कहा कि सिंध के तटीय इलाकों से 66 हजार लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उन्होंने आगे कहा कि सभी बचाव एजेंसियां राहत कार्यों के लिए तैयार हैं।
Cyclone Biparjoy LIVE Tracking Status: चक्ववात तूफान को लेकर आईएमडी ने दी ताजा जानकारी
आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार शाम तक कच्छ और सौराष्ट्र में चक्रवात तूफान प्रवेश करेगी।
Cyclone Biparjoy LIVE Tracking Status: राजस्थान सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने अत्यधिक गंभीर चक्रवात बिपरजोय के प्रभाव से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।
Cyclone Biparjoy LIVE Tracking Status: रवि गांधी ने किया तटीय क्षेत्रों का दौरा
गुजरात, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल रवि गांधी ने चक्रवात से उत्पन्न विनाशकारी प्रभावों को कम करने के लिए अपनाए जा रहे उपायों की निगरानी के लिए भुज के तटीय क्षेत्रों का दौरा किया और किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए तत्परता का जायजा लिया।
Cyclone Biparjoy LIVE Tracking Status: मांडविया पहुंचे भुज एयरफोर्स स्टेशन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भुज एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को भी परखा। इससे पहले, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कंट्रोल रूम का दौरा किया।
Cyclone Biparjoy LIVE Tracking Status: बिपरजॉय से पहले कच्छ में आया भूकंप
गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम ऐसे समय 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जब क्षेत्र में चक्रवात बिपरजॉय तट की ओर बढ़ रहा है। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने कहा कि भूकंप कच्छ जिले के भचाऊ से पांच किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर महसूस किया गया। कच्छ जिला अत्यंत उच्च जोखिम भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं। वर्ष 2001 का भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था।
Cyclone Biparjoy LIVE Tracking Status: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात बिपर्जय के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की। बाद में राजनाथ ने कहा कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।