PM Modi in Gujarat Updates: जूनागढ़ में आकर खुशी हुई, विभिन्न परियोजनाओं से नागरिकों को काफी लाभ होगा: पीएम
PM Modi in Gujarat News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने DefExpo 2022 का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गांधीनगर में 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया है।
नई दिल्ली / गांधीनगर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 (DefExpo 2022) का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम मोदी ने 52 विंग वायु सेना स्टेशन डीसा की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने कहा कि DefExpo 2022 अभूतपूर्व है। यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है। पीएम मोदी ने गांधीनगर के अदालज (Adalaj) में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। बता दें कि अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी 15,670 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि 'Path to Pride' थीम के तहत आयोजित होने वाली डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शनी में रक्षा क्षेत्र में भारतीय कंपनियों की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी है।
राजकोट में विशाल रोड शो
गुजरात के राजकोट में रोड शो करते हुए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेंद्र पटेल पर फूलों की बारिश की।
#WATCH | Gujarat: People shower flower petals on Prime Minister Narendra Modi and CM Bhupendra Patel as they hold a roadshow in Rajkot
— ANI (@ANI) October 19, 2022
PM to dedicate and lay the foundation stone of various projects and inaugurate the India Urban Housing Conclave 2022 in Rajkot
(Source: DD) pic.twitter.com/ag2i0e8hJ0
क्लास रूम में बैठे नजर आए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने क्लास में बैठकर बच्चों के साथ की बातचीत
हम स्वभाव से ही ज्ञान के समर्थक : PM Modi
मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिक्षा पुरातन काल से ही भारत के विकास की धुरी रही है। हम स्वभाव से ही ज्ञान के समर्थक रहे हैं।
PM Modi बोले- एक लाख से अधिक स्मार्ट क्लासरूम को विकसित किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस के तहत स्कूलों में 50,000 नए क्लासरूम और एक लाख से अधिक स्मार्ट क्लासरूम को आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा।
हमारी शिक्षा प्रणाली को अगले स्तर पर ले जाएगा 5G
पीएम मोदी ने कहा कि स्मार्ट सेवाओं, स्मार्ट क्लासरूम और स्मार्ट टीचिंग से आगे 5G हमारी शिक्षा प्रणाली को अगले स्तर पर ले जाएगा। छात्रों को स्कूलों में वर्चुअल रियलिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का आसानी से अनुभव होगा। मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के जरिए गुजरात ने इसके लिए देश में पहला कदम उठाया है।
5G लाने वाला है बड़ा बदलाव
गुजरात के गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में देश ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं की पांचवीं जनरेशन (5G) के युग में प्रवेश किया है। हमने अब तक 4जी तक की इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल किया है। अब 5G एक बड़ा बदलाव लाने वाला है।
Recently, the nation has entered the fifth generation (5G) era of mobile & internet services. We have used internet services up to 4G so far. Now, 5G is about to bring a major change: PM Narendra Modi at the launch of the Mission Schools of Excellence in Gandhinagar, Gujarat pic.twitter.com/2bCTefWywX
— ANI (@ANI) October 19, 2022
मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गांधीनगर के अदालज (Adalaj) में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कक्षाओं का निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने बच्चों के साथ कक्षा बैठकर उनके साथ बातचीत भी की है।
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi to launch the Mission School of Excellence in Adalaj, Gandhinagar shortly. pic.twitter.com/TiOpbGUy1X
— ANI (@ANI) October 19, 2022
पहले हम कबूतर छोड़ते थे अब चीतों को छोड़ रहे: PM Modi
गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश बहुत आगे निकल गया है। पहले हम कबूतर छोड़ते थे। अब हम चीतों को छोड़ते हैं।
हम देश में ही महत्वपूर्ण तकनीकें बनाने लगे: राजसिंह थंगादुरई
ब्रह्मोस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डॉक्टर जी. राजसिंह थंगादुरई (Rajasingh Thangadurai) ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। लोग विदेशी कंपनियों के पीछे भागते हैं लेकिन अब हम देश में भी महत्वपूर्ण तकनीकें बनाने लगे हैं। हम अब पूरी दुनिया को आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बन सकते हैं।
Gandhinagar, Gujarat | This is a good beginning. People run after foreign companies but now we are beginning to make critical technologies too in the country. We may now become a part of the supply chain to entire world: Dr G Rajasingh Thangadurai, Brahmos Project Director pic.twitter.com/ArB7QXuYkF
— ANI (@ANI) October 19, 2022
50,000 करोड़ के रुपये के निवेश पर कर रहे हैं विचार: आरकेएस भदौरिया
यूपीडीआइसी के मुख्य नोडल अधिकारी आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हम शुरुआत में यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश पर विचार कर रहे हैं, जिसमें से 12000 करोड़ रुपये आए हैं। ब्रह्मोस एयरोस्पेस, अडाणी और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने परियोजना में निवेश किया है।
Were looking at investment of Rs 50,000 cr initially in UP Defence Industrial Corridor of which Rs 12000 cr has come. Players like BrahMos Aerospace, Adani & Bharat Dynamics Limited have invested in project: Air Chief Marshal RKS Bhadauria (Retd), Chief Nodal Officer, UPDIC pic.twitter.com/ooOJbMsvMY
— ANI (@ANI) October 19, 2022
धनुष आर्टिलरी गन का अपग्रेडेड वर्जन
डिफेंस एक्सपो पर भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियार धनुष 52 की प्रदर्शनी लगाई गई। यह भारतीय सेना का उन्नत हथियार उपकरण है। हॉवित्जर (howitzer) धनुष आर्टिलरी गन का अपग्रेडेड वर्जन (Dhanush artillery gun) है। इसकी रेंज को 4 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है।
Dhanush 52 is a new howitzer showcased at the #DefExpo2022 by Advanced Weapons Equipment India for the Indian Army. The howitzer is an upgraded version of the Dhanush artillery gun and its range has been extended by 4 km pic.twitter.com/qcZvtAHwhM
— ANI (@ANI) October 19, 2022
देश की सुरक्षा का बनेगा प्रभावी केंद्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया है। हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है। ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा।
नए भविष्य की जोरदार शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो ने एक नए भविष्य की जोरदार शुरुआत की है। मुझे पता है कि इससे कुछ देशों को भी असुविधा हुई है, लेकिन कई देश सकारात्मक मानसिकता के साथ हमारे साथ आए हैं।
The biggest Defence Expo of the country so far has marked an emphatic beginning of a new future. I know that this has also caused inconvenience to some countries but several countries, with a positive mindset, have come with us: PM Modi at #DefExpo2022 in Gandhinagar, Gujarat. pic.twitter.com/sNa63xfPp7
— ANI (@ANI) October 19, 2022
अभूतपूर्व है DefExpo 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हमारे देश में पहले भी डिफेंस एक्सपो होते थे, लेकिन DefExpo 2022 अभूतपूर्व है। यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है। यह देश का पहला ऐसा डिफेंस एक्सपो है, जहां सिर्फ भारतीय कंपनियां ही हिस्सा ले रही हैं, जहां सिर्फ मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट हैं।
न्यू इंडिया की भव्य तस्वीर को दर्शा रहा डिफेंस एक्सपो 2022
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि डिफेंस एक्सपो 2022 न्यू इंडिया की एक भव्य तस्वीर को दर्शा रहा है। इसका संकल्प अमृत काल के दौरान हमारे द्वारा लिया गया था। इसमें देश का विकास, राज्यों की भागीदारी, युवा शक्ति, युवा सपने, युवा साहस और युवा झमताएं हैं।
Def Expo22 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिफेंस एक्सपो 2022 ( Def Expo22) का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 52 विंग वायु सेना स्टेशन दीसा (52 Wing Air Force Station Deesa) की आधारशिला रखी।
Gujarat | At the inauguration ceremony of the #DefExpo22 at Gandhinagar, PM Narendra Modi lays the foundation stone of 52 Wing Air Force Station Deesa. pic.twitter.com/3tozXKkt5i
— ANI (@ANI) October 19, 2022
नए भारत का एक नया उद्देश्य है एक्सपो की थीम
डिफेंस एक्सपो पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को एक मजबूत, आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के पीएम मोदी के विजन के अनुरूप इस एक्सपो की थीम गौरव का मार्ग (Path to Pride) है। यह थीम सिर्फ एक विषय नहीं है, बल्कि नए भारत का एक नया उद्देश्य है।
Gujarat | In line with PM Modis vision to make India a strong, self-reliant nation, the theme of this Expo is Path to Pride. Path to Pride is not just a theme of this Expo, but a new objective of New India: Defence Minister Rajnath Singh at #DefExpo2022 pic.twitter.com/mbG7vgJmPh
— ANI (@ANI) October 19, 2022
राष्ट्रीय स्तर पर विकसित हुए NFSU और RRU
डिफेंस एक्सपो 2022 में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य के युवाओं को रक्षा और सुरक्षा प्रबंधन का ज्ञान प्रदान करने के लिए 2009 में गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (GFSU) और रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय (RRU) की शुरुआत की। ये अब राष्ट्रीय स्तर पर NFSU और RRU के रूप में विकसित हो गए हैं।
Gujarat| PM Modi started Gujarat Forensic Science University (GFSU) & Raksha Shakti University (RRU) in 2009 to provide the youth of state with knowledge of defence & security management. These have now grown on the National level as NFSU & RRU: CM Bhupendra Patel at #DefExpo2022 pic.twitter.com/9q4pZKvzWW
— ANI (@ANI) October 19, 2022
कुछ ही देर में PM Modi करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ ही देर में गुजरात के गांधीनगर में Defence Expo22 का उद्घाटन करेंगे। वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं।
Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the #DefExpo22 at Gandhinagar, Gujarat shortly. pic.twitter.com/ajU5ZnbSfC
— ANI (@ANI) October 19, 2022
भारत को एक ईकाई रूप में पहचानती हैं दुनिया की प्रमुख महाशक्तियां
डिफेंस एक्सपो में शामिल हुईं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की सदस्य दिव्या गुप्ता ने कहा कि हम उस विरासत का हिस्सा हैं जो भारत पहले कभी नहीं था। दुनिया की प्रमुख महाशक्तियां अब भारत को एक इकाई के रूप में पहचानती हैं।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: "Were part of a legacy India was never before... Major superpowers of the world now recognise India as an entity," says Divya Gupta, member of Hindustan Aeronautics Limited at defence expo which will shortly be inaugurated by PM Modi pic.twitter.com/2FcxR7857B
— ANI (@ANI) October 19, 2022
गुजरात के गांधीनगर में हो रहा Defence Expo-22
गुजरात की इन जगहों का दौरा करेंगे पीएम मोदी
गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी गांधीनगर, जूनागढ़, राजकोट, केवडिया (Kevadia) और व्यारा (Vyara) जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो-22 का उद्घाटन करेंगे।
Mission DefSpace लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में रक्षा बलों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए मिशन डेफस्पेस (Mission DefSpace) लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात में दीसा हवाई क्षेत्र (Deesa airfield in Gujarat) की आधारशिला भी रखेंगे। इससे फॉरवर्ड एयरफोर्स बेस देश के सुरक्षा ढांचे में इजाफा करेगा।
भारतीय कंपनियों के लिए है बेहद खास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 9:45 बजे महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन करेंगे। डिफेंस एक्सपो की खास बात यह है कि यह भारतीय कंपनियों के लिए बेहद खास है। यह एक्सपो 18 से 22 अक्टूबर तक निर्धारित है।
जूनागढ़ में रखेंगे विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला
अपने गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार दोपहर में करीब 3:15 बजे जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही दोपहर करीब 12 बजे अदलज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (Mission Schools of Excellence) का शुभारंभ भी करेंगे।
India Urban Housing Conclave 2022 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारत शहरी आवास सम्मेलन 2022 (India Urban Housing Conclave 2022) का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी लगभग शाम 6 बजे राजकोट में कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
घरेलू रक्षा उद्योग के बढ़ते कौशल का प्रदर्शन करेगा यह DefExpo
यह पहली बार है जब विशेष रूप से भारतीय कंपनियों के लिए डिफेंस प्रदर्शनी आयोजित की गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह एक्सपो घरेलू रक्षा उद्योग के बढ़ते कौशल का प्रदर्शन करेगा। यह देश के संकल्प को हासिल करने के प्रमुख चालकों में से एक है। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल्पना की थी।