मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को बताया प्रेरणा का स्रोत
केंद्र सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव से जनकल्याण पर्व की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह यहां पर एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मथुरा पहुंच चुके हैं। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया
मथुरा। केंद्र सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव नगला चंद्रभान से जनकल्याण पर्व की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह यहां पर एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मथुरा पहुंच चुके हैं। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां पहुंचने के बाद वह दीनदयाल स्मृति भवन पहुुंचे और अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी उपस्थित थे। यहां पर अपने संबोधन में उन्होंने का पंडित दीनदयाल उपाध्याय से काफी कुछ सीखा जा सकता है।
पीएम ने कहा कि उपाध्याय का जीवन बेहद सादगी भरा रहा। उन्होंने इस जगह को सादगी और श्रद्धा का धाम बताया और कहा कि जब सरकार का एक वर्ष पूरा होने की बात उनके दिमाग में आई तो उन्हें लगा कि इस पावन अवसर पर उन्हें यहां पर जरूर आना चाहिए।
आज से ही भाजपा केंद्र सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए काम को लेकर कई रैलियाें की शुरुअात कर रही है। आज भी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी हरियाणा में एक रैली को संबोधित कर इसका श्रीगणेश करेंगे। इसके अलावा पार्टी विभिन्न स्तरों पर कई रैलियां आयोजित करेगी।
पीएम को सुनने को बेकरार लोग
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में बेकरारी बढ़ती जा रही है। पीएम की इस रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई जगहों पर ट्रेफिक को डायवर्ट किया गया है तो कई जगह पर वाहनों को रोक भी दिया गया है। गर्मी के कारन अभी लोग बहुत कम आये हैं। इस रैली में पीएम को सुनने के लिए लोग काफी दूर से भी यहां आए हैं। दीनदयाल स्मारक के आसपास इलाका बंद कर दिया गया है। यहां रैली के साथ ही एक सप्ताह के जनकल्याण पर्व की शुरुआत होगी। मोदी अपने संबोधन में राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन जैसी कुछ योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री भी आएंगे।
पत्र लिखकर दी मोदी को मार देने की धमकी
आरोपी ने मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के दफ्तर में प्रधानमंत्री को जान से मार देने की धमकी भरा पत्र भेजा था। पत्र के बाद आरोपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के फोन पर भी मोदी को जान से मार देने की धमकी भेजा था।
सर्विलांस टीम ने धरा आरोपी
धमकी भरा पत्र और फिर मैसेज मिलने के बाद मथुरा पुलिस चौकन्नी हो गई थी। आरोपी की तलाश में सर्विलांस टीम तेजी से जुट गई थी। कुछ ही घंटों में सर्विलांस के जरिए पुलिस को पता चला कि मैसेज भेजने वाला नौहझील के नावली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने नावली गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद देर रात धमकी देने वाला आरोपी रामवीर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पढ़ेंः नरेंद्र मोदी के कारण देश में आया भूकंप
जेटली बोले-'अच्छे दिन' नारा नहीं है, बल्कि एक सतत् प्रक्रिया है