एक्जिट पोल को पहले ही नकार विपक्षी INDI गठबंधन ने 295 सीटों के साथ किया जीत का दावा, सत्तापक्ष-विपक्ष में तकरार शुरू
लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र-संविधान बचाने की लड़ाई के रूप में लड़े विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन ने एक्जिट पोल के अनुमानों के पहले अपनी बैठक कर 2024 के चुनाव में 295 से अधिक सीटों की जीत के साथ केंद्र की सत्ता में आने का दावा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आईएनडीआईए घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद एक्जिट पोल को सरकारी सर्वे बताया।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र-संविधान बचाने की लड़ाई के रूप में लड़े विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन ने एक्जिट पोल के अनुमानों के पहले अपनी बैठक कर 2024 के चुनाव में 295 से अधिक सीटों की जीत के साथ केंद्र की सत्ता में आने का दावा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आईएनडीआईए घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद एक्जिट पोल को सरकारी सर्वे बताते हुए कहा कि इसके अनुमान चाहे जो जनता के वास्तविक सर्वे से साफ है कि विपक्षी गठबंधन बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।
इस चुनावी दावे के साथ ही अपने घटक दलों के तमाम नेताओं-कार्यकर्ताओं को मतगणना की पूरी प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहने से लेकर अंतिम परिणाम घोषित होने तक काउंटिंग सेंटर नहीं छोड़ने का संदेश दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सरकारी आवास पर आईएनडीआईए के नेताओं की हुई इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर बाकी लगभग सभी घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे।
खरगे ने पत्रकारों से बातचीत की
करीब ढाई घंटे चली बैठक के बाद शीर्ष विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में खरगे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गठबंधन के नेताओं ने चार जून को मतगणना के दिन बरती जाने वाली सावधानियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।कार्यकर्ताओं को मतगणना की पूरी प्रक्रिया को लेकर सर्तक रहने के निर्देश
सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर मतगणना की पूरी प्रक्रिया को लेकर सर्तक रहने का निर्देश दिया है और आज की बैठक के बाद आईएनडीआईए की ओर से उसकी सभी पार्टियों के लोगों से कहा गया है कि जब तक गिनती पूरी होकर प्रमाणपत्र जारी नहीं हो जाते तब तक मतगणना हॉल से बाहर न जाएं क्योंकि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं।
यह लोगों का सर्वे है सरकारी नहीं- खरगे
खरगे ने कहा कि कहा कि हमें 295 से अधिक सीटें मिलेंगी और अपने सभी घटक दलों के नेताओं से उनके आकलन के साथ जनता के सर्वे के आधार पर इस आंकड़े पर पहुंचे हैं। यह लोगों का सर्वे है सरकारी नहीं। खरगे ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके मीडिया मित्र आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं इसलिए हम वास्तविक आंकड़े बता रहे हैं।हमने लोकसभा चुनाव 2024 पूरी ताकत से लड़ा- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उनके मीडिया मित्र सरकारी एग्जिट पोल के जरिए एक नैरेटिव देने की कोशिश कर रहे हैं पर हम लोगों को सच्चाई बताना चाहते हैं। खरगे ने एक्स पोस्ट में भी कहा कि हमने लोकसभा चुनाव 2024 पूरी ताकत से लड़ा है और सकारात्मक परिणाम के प्रति आश्वस्त हैं क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है। विपक्षी नेताओं की बैठक में मतगणना की तैयारियों और रणनीति को लेकर हुई चर्चा के संदर्भ में खरगे ने कहा कि हमारी कुछ चिंताएं हैं जिनके समाधान के लिए आईएनडीआईए गठबंधन ने चुनाव आयोग से रविवार को मिलने का वक्त मांगा है। इसमें पेपर बैलेट की गिनती पहले करने का मसला शामिल है।