Move to Jagran APP

lok sabha election 2024: सोनिया गांधी को तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव, हैदराबाद में बैठक

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने सोमवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव तेलंगाना से लड़ने का प्रस्ताव दिया है। इसे लेकर राजनीतिक मामलों की राज्य समिति ने हैदराबाद में हुई एक बैठक के दौरान एक प्रस्ताव भी पास किया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनाव की याद दिलाते बात हुई।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Tue, 19 Dec 2023 05:59 AM (IST)
Hero Image
तेलंगाना चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पीएसी की यह पहली बैठक थी।
हैदराबाद, आइएएनएस। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने सोमवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव तेलंगाना से लड़ने का प्रस्ताव दिया है। इसे लेकर राजनीतिक मामलों की राज्य समिति (पीएसी) ने हैदराबाद में हुई एक बैठक के दौरान एक प्रस्ताव भी पास किया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनाव की याद दिलाते हुए कहा गया कि वह 1980 के लोकसभा चुनाव में मेडक से चुनी गई थीं। 

साथ ही सोनिया गांधी से आग्रह किया कि वह भी उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली शब्बीर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोनिया गांधी को धन्यवाद भी दिया। पीएसी बैठक की अध्यक्षता तेलंगाना के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव माणिकराव ठाकरे ने की। तेलंगाना चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पीएसी की यह पहली बैठक थी। इसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और अन्य पीएसी सदस्य शामिल रहे।