Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी के घोषणापत्र में गरीबों के लिए...' राहुल गांधी ने भाजपा के मेनिफेस्टो पर उठाए सवाल
Lok Sabha Election भाजपा द्वारा घोषित चुनावी घोषणा पत्र पर विपक्ष ने बयानबाजी और तंज करना शुरू कर दिया है। इस घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी को विपक्ष ने घेरा हुआ है। कोई इसमें युवाओं और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं होने का दावा कर रहा है तो कोई इसे बस एक एजेंडा बता रहा है। इसी बीच राहुल गांधी ने अपने तमिलनाडु दौरे से भाजपा पर निशाना साधा।
पीटीआई, उधगमंडलम (तमिलनाडु)। Loksabha Election 2024: बीजेपी का संकल्प पत्र (BJP sankalp Patra) जारी हो चुका है। भाजपा द्वारा घोषित चुनावी घोषणा पत्र पर विपक्ष ने बयानबाजी और तंज करना शुरू कर दिया है। इस घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी को विपक्ष ने घेरा हुआ है। कोई इसमें युवाओं और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं होने का दावा कर रहा है तो कोई इसे बस एक एजेंडा बता रहा है।
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने तमिलनाडु दौरे से भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाने की बात है।