Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक फील्डिंग सजाने में जुटे राजीव चंद्रशेखर, युवाओं से किया ये वादा
पहली बार लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरे राजीव चंद्रशेखर ने तिरुअनंतपुरम में राजनीतिक फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है। भाजपा ने चंद्रशेखर को कांग्रेस के शशि थरूर के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। सूचना प्रौद्योगिकी में राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने संसदीय क्षेत्र के 100 फीसद युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने का वायदा किया है ताकि वे देश-विदेश में बेहतर काम हासिल कर सकें।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहली बार लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरे राजीव चंद्रशेखर ने तिरुअनंतपुरम में राजनीतिक फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है। भाजपा ने चंद्रशेखर को कांग्रेस के शशि थरूर के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। सूचना प्रौद्योगिकी में राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने संसदीय क्षेत्र के 100 फीसद युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने का वायदा किया है, ताकि वे देश-विदेश में बेहतर काम हासिल कर सकें।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगले पांच साल में तिरुअनंतपुरम का एक भी युवा बिना प्रशिक्षण के नहीं रहेगा। उन्होंने स्किल इंडिया के तहत प्रशिक्षण पाकर जर्मनी में नौकरी पाने वाले हेल्थ वर्कर्स को आफर लेटर सौंपा। दरअसल भाजपा इस बार केरल में महिलाओं और युवाओं के सहारे लोकसभा चुनाव में खाता खोलने की कोशिश में जुटी है।