Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024 Result: सिक्किम की एकमात्र सीट पर दोबारा SKM की जीत, इंद्र हांग सुब्बा दूसरी बार चुने गए सांसद

Lok Sabha Election Result 2024 सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में भी सफलता का सिलसिला जारी रखा है। सिक्किम की एकमात्र सीट से उसके उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। उन्हें कुल 164369 मत प्राप्त हुए हैं। पिछले कार्यकाल में भाजपा गठबंधन में रहते हुए नागरिकता संसोधन अधिनियम के विरुद्ध मत देकर चर्चा में रहे सुब्बा को इस बार एसकेएम ने टिकट दिया था।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 04 Jun 2024 07:31 PM (IST)
Hero Image
सिक्किम की एकमात्र सीट पर दोबारा SKM की जीत। फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, गंगटोक। Lok Sabha Election Result 2024: दो दिन पहले लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में भी सफलता का सिलसिला जारी रखा है।

दूसरी बार सांसद बने इंद्र हांग सुब्बा

सिक्किम की एकमात्र सीट से उसके उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। उन्हें कुल 1,64,369 मत प्राप्त हुए हैं। इंद्र हांग सुब्बा ने सीएपी उम्मीदवार भरत बस्नेत को 80,803 मतों से मात दी है। प्रमुख प्रतिद्वंदी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के प्रेम दास राई को 77,171 और सिटीजन एक्शन पार्टी के उम्मीदवार भरत बस्नेत को 83,566 मत मिले हैं।

इस कारण आए थे चर्चा में

पिछले कार्यकाल में भाजपा गठबंधन में रहते हुए नागरिकता संसोधन अधिनियम के विरुद्ध मत देकर चर्चा में रहे सुब्बा को इस बार एसकेएम ने टिकट दिया था। दूसरी ओर भाजपा के दिनेश चन्द्र नेपाल को 19,035 मत और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल छेत्री को 2241 मत मिले है।

यह भी पढ़ेंः

Lok Sabha Results: 'असली खेला तो...', मतगणना के बीच संजय राउत का बड़ा दावा; एग्जिट पोल और भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात

Lok Sabha Result 2024: तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर पीछे तो बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या आगे, पढ़ें इन हॉट सीटों का क्या है हाल