Election Commission: तमिलनाडु में अब तक 1309 करोड़ की नकदी व सोना जब्त, तेलंगाना में भी भारी मात्रा में रुपये बरामद
तमिलनाडु में चुनाव आयोग और आयकर विभाग के अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1309.52 करोड़ की नकदी शराब बहुमूल्य धातुएं एवं अन्य मुफ्त में वितरित किए जाने वाला सामान जब्त किया है। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि कुल राशि में से 179.91 करोड़ की नकदी और 1083.78 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं जब्त की गईं हैं।
पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु में चुनाव आयोग और आयकर विभाग के अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1309.52 करोड़ की नकदी, शराब, बहुमूल्य धातुएं एवं अन्य मुफ्त में वितरित किए जाने वाला सामान जब्त किया है।
लोकसभा चुनाव के लिए गत 16 मार्च को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू की गई थी। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि कुल राशि में से 179.91 करोड़ की नकदी और 1083.78 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं जब्त की गईं हैं। इसके साथ ही 8.65 करोड़ रुपये की शराब, 1.36 करोड़ के मादक पदार्थ और 35.8 करोड़ रुपये की मुफ्त में बांटी जाने वाले सामग्री भी जब्त की गई है।