Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Election: कांग्रेस ने किया केरल में मतदान की तारीख बदलने का आग्रह, चुनाव आयोग को बताई ये वजह

केरल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन ने मंगलवार को चुनाव आयोग से केरल में मतदान की तारीख को बदलने का आग्रह किया है। एमएम हसन ने कहा मैंने चुनाव आयोग को एक ईमेल भेजा है। मतदान के दिन शुक्रवार होने के कारण लोगों के एक वर्ग को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने का आग्रह किया है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Wed, 20 Mar 2024 02:16 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस ने किया केरल में मतदान की तारीख बदलने का आग्रह। (फाइल फोटो)

एएनआई, तिरुअनंतपुरम। केरल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन ने मंगलवार को चुनाव आयोग से केरल में मतदान की तारीख को बदलने का आग्रह किया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केरल में मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को होना है। एमएम हसन ने कहा, मैंने चुनाव आयोग को एक ईमेल भेजा है। मतदान के दिन शुक्रवार होने के कारण लोगों के एक वर्ग को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार में 30 लाख युवाओं की भ‌र्त्ती, ओपीएस की बहाली, पांच न्याय की गारंटी बनेगी कांग्रेस का चुनावी हथियार