Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Elections: 2024 के महासमर का बिगुल बजा, 7 चरणों में होंगे चुनाव; 4 जून को आएंगे नतीजे-पढ़िये पूरा शेड्यूल

निर्वाचन आयोग ने आखिरकार 2024 के महासमर का बिगुल फूंक दिया है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को दूसरे चरण का 26 अप्रैल को तीसरे चरण का सात मई को चौथे चरण का 13 मई को पांचवें चरण का 20 मई को छठवें चरण का 25 मई को और सातवें चरण का मतदान एक जून का होगा जबकि नतीजे चार जून को आएंगे।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 16 Mar 2024 10:10 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने आखिरकार 2024 के महासमर का बिगुल फूंक दिया है। इसके साथ ही देश भर में करीब ढाई महीने तक चलने वाले इस चुनावी महापर्व की शुरुआत हो गई है। लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। वहीं, मणिपुर की एक सीट के लिए दो चरणों में मतदान होंगे।

सात चरणों में होंगे चुनाव

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का सात मई को, चौथे चरण का 13 मई को, पांचवें चरण का 20 मई को, छठवें चरण का 25 मई को और सातवें चरण का मतदान एक जून का होगा, जबकि नतीजे चार जून को आएंगे। इस दौरान लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों को भी ऐलान किया गया है। जो पहले, चौथे, छठवें और सातवें चरण में कराए जाएंगे।

चुनावी महासमर में भाग लेंगे 97 करोड़ मतदाता

वहीं, इस चुनावी महासमर में इस बार करीब 97 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे। जिसमें से 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता, 47.1 करोड़ महिला मतदाता और करीब 48 हजार ट्रांसजेंडर है। इनमें 21 करोड़ से अधिक युवा मतदाता भी शामिल है। जिसमें से 1.8 करोड़ युवा मतदाता पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने की मतदाताओं से ये खास अपील

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू की मौजूदगी में शनिवार को इस चुनावी महासमर का एलान किया। उन्होंने इस मौके पर राजनीतिक दलों से पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव में बगैर किसी कटुता के अच्छे माहौल में शामिल होने की अपील की। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में बढ़कर हिस्सा लेने की भी अपील की।

26 सीटों के लिए होगा उपचुनाव

लोकसभा व चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही 13 राज्यों की विधानसभा का खाली 26 सीटों के लिए उपचुनाव होगा। इनमें हिमाचल प्रदेश की वह छह सीटें भी शामिल है, जहां हाल ही में छह विधायकों को पार्टी लाइन के खिलाफ वोटिंग करने के मामले में अयोग्य करार दे दिया गया था।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी चुनावों से जुड़ी तैयारियों की जानकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान निष्पक्ष चुनावों से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि उनके सामने फिलहाल चार बड़ी चुनौतियां है, जिसमें पहला बाहुबल से निपटना, दूसरा चुनाव में धन के इस्तेमाल को रोकना, तीसरी फेंक व झूठी सूचनाओं से निपटाना और चौथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटाना शामिल है। आयोग ने इन चारों चुनौतियों से निपटने के लिए नए-नए तरीकों और तकनीक की मदद ले रहा है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आपके राज्‍य में किस सीट पर कब होगा मतदान, यहां मिलेगी 543 लोकसभा सीटों की पूरी जानकारी

बाहुबलियों से निपटने के लिए डीएम और एसपी को सख्त निर्देश

चुनाव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों या बाहुबलियों से निपटने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रत्येक जिले में इस पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम में स्थापित करने के लिए भी कहा गया है, जो 24 घंटे ऐसी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

वहीं, चुनाव में बांटे जाने वाले धन, शराब और उपहारों से निपटने के लिए प्रत्येक जिलों में आईटी, सेल्स टैक्स सहित दूसरी एजेंसियों की टीमें भी तैनात करने के लिए कहा गया है। इन्हें संयुक्त रूप से काम करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही फेंक व झूठी सूचनाओं से निपटने की भी सख्त तैयारी की गई है। आयोग ने अब ऐसी सभी सूचनाओं को सार्वजनिक करने का भी फैसला लिया है।

दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 25 मई को होंगे मतदान

निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम के तहत दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए छठवें चरण में मतदान होगा। इस दौरान नामांकन की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी। जबकि नामांकन की अंतिम तिथि छह मई होगी। वहीं मतदान 25 मई को होंगे।  

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Schedule: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को नतीजे; पढ़ें पूरा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में होंगे मतदान, शुरुआत पश्चिम से

लोकसभा की सबसे अधिक 80 सीटें वाले उत्तर प्रदेश में सातों चरणों में मतदान होगे। इसकी शुरुआत पश्चिम से होगी। जिसमें पहले चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में आठ, तीसरे चरण में दस, चौथे चरण में 13 , पांचवें चरण में 14, छठवें चरण में 14 और सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में मतदान होगा।

  • कुल मतदाता- 96.88 करोड़
  • पुरुष मतदाता- 49.7 करोड़
  • महिला मतदाता- 47.1 करोड़
  • ट्रांसजेंडर - 48 हजार
  • युवा मतदाता- 18 से 29 की उम्र के - 21 करोड़ से अधिक
  • नए मतदाता, जो पहली बार चुनाव में लेंगे हिस्सा- 1.8 करोड़
  • पहली बार मतदाता में महिला- 85.3 लाख
  • 85 से ज्यादा उम्र के मतदाता- 82 लाख
  • सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता- 2.18 लाख
  • सर्विस मतदाता- 19.1 लाख
  • दिव्यांग मतदाता- 88.4 लाख
  • प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं में महिलाओं की संख्या औसतन- 948

(नोट- 12 राज्यों में यह अनुपात- एक हजार से अधिक है।)

किस चरण में कितनी सीटों पर होंगे मतदान

चरण लोकसभा की सीटें कितने राज्य
पहला 102 21
दूसरा 89 13
तीसरा 94 12
चौथा 96 10
पांचवां 49 08
छठवां 57 07
सातवां 57 08

(नोट- मणिपुर की लोकसभा की एक सीट पर दो चरणों में मतदान होंगे)

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: 'यही समय है और सही समय है...', लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद और क्या बोले PM Modi