Lok Sabha Elections: आम चुनाव से पहले एक्सप्रेस रफ्तार में सड़कें, ढाई महीने में देश को लगेंगे डेढ़ लाख करोड़ के पंख
Lok Sabha Elections मंगलवार को जम्मू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे और श्रीनगर रिंग रोड को फोर लेन बनाने के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। एक दिन पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश गुजरात मध्य प्रदेश और कर्नाटक में चार हजार करोड़ से अधिक की सड़क परियोजनाओं की शुरुआत कर चुके हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले ढाई महीनों में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की सड़क और अन्य इन्फ्रा परियोजनाओं के उद्घाटन या शिलान्यास के साथ केंद्र सरकार ने चुनावी साल में विकास की रफ्तार बढ़ा भी दी है और अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक इन्फ्रा डेवलपमेंट पर भावी दिशा की झलक भी दिखाई है। इस अवधि में पूर्वोत्तर समेत बीस से अधिक राज्यों में अहम सड़क परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।
आदर्श आचार संहिता की घोषणा तक बनी रहेगी रफ्तार
मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि यह रफ्तार आम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा तक बनी रहेगी। मंगलवार को जम्मू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे और श्रीनगर रिंग रोड को फोर लेन बनाने के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। एक दिन पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में चार हजार करोड़ से अधिक की सड़क परियोजनाओं की शुरुआत कर चुके हैं।
28 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
पिछले हफ्ते ही ओडिशा में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 28 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं, जिन पर 6600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह सिलसिला पिछले साल दिसंबर से तेज हुआ था, जब त्रिपुरा, बिहार और लद्दाख में 4600 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं आगे बढ़ी थीं। इसमें लद्दाख के प्रोजेक्ट खासे अहम हैं, क्योंकि इसके केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार एक साथ 29 सड़क परियोजनाओं को सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से पूरा करने की मंजूरी प्रदान की गई। इसके बाद जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुलंदशहर में पांच हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का एक पूरा पैकेज राष्ट्र को समर्पित किया।53 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की गई
ये सभी परियोजनाएं कनेक्टिवटी बेहतर करने के साथ इस क्षेत्र का बड़े पैमाने पर आर्थिक विकास करने वाली हैं। गडकरी ने केरल और तमिलनाडु के बीच संपर्क सुधारने के लिए 12 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पंजाब में चार हजार और मध्य प्रदेश में दस हजार की 53 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। इनकी कुल लंबाई पांच सौ किलोमीटर हैं और इनमें से ज्यादातर शहरों की भीड़भाड़ कम करने वाली हैं। गडकरी फरवरी में उत्तराखंड में विकास को नई रफ्तार देने के लिए लगभग सात हजार करोड़ की 38 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं आरंभ कर चुके हैं। ये परियोजनाएं यातायात सुगम करने के साथ ही ऋषिकेश से भारत-चीन सीमा तक बेहतर संपर्क का अवसर प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: हर बूथ पर कांग्रेस की 'चार्जशीट' बांचेगी भाजपा, मोदी के इन मंत्रों से पार होगा 370 का आंकड़ा