Lok Sabha Election: इस सीट पर रोचक हुआ मुकाबला, तलाकशुदा दंपती होंगे आमने-सामने
पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर संसदीय सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। क्योंकि यहां से भाजपा ने जहां सांसद सौमित्र खां को प्रत्याशी बनाया है। वहीं उनकी पूर्व पत्नी सुजाता मंडल को टीएमसी ने यहां से मैदान में उतारा है। 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले मंडल के टीएमसी सदस्य के रूप में राजनीति में शामिल होने के बाद 2020 में दोनों का तलाक हो गया।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव (Lo Sabha Chunav) में पूर्व दंपती टीएमसी की सुजाता मंडल (Sujata Mondal) और भाजपा के सौमित्र खां (Soumitra Khan) के बीच आमना-सामना होगा। भाजपा (BJP) के उम्मीदवार व मौजूदा सांसद सौमित्र खां ने कहा कि क्षेत्र की जनता हमारे साथ है। मैं हमेशा उनके दुख-सुख में शामिल रहता हूं।
पूर्व पत्नी की उम्मीदवारी पर क्या बोले सौमित्र खां?
वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार व सौमित्र खां की पूर्व पत्नी सुजाता मंडल ने कहा कि यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है और उम्मीद है कि बिष्णुपुर के मतदाता घर की बेटी को चुनेंगे।
सौमित्र ने कहा कि हर कोई जानता है कि मैंने अपना सारा समय बिष्णुपुर में बिताया है और मैं हमेशा यहां के लोगों के साथ खड़े होने की कोशिश की है।
ये राजनीतिक ही नहीं अन्याय की भी लड़ाई: सुजाता मंडल
सुजाता मंडल ने कहा कि यह मेरे लिए केवल एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है, यह दो प्रतिद्वंद्वियों के साथ अन्याय की लड़ाई है। उन्होंने आगे कहा कि हर कोई उनके (सौमित्र खां) के बारे में जानता है।
2021 के विधानसभा चुनावों से पहले मंडल के टीएमसी सदस्य के रूप में राजनीति में शामिल होने के बाद 2020 में दोनों का तलाक हो गया। 2019 चुनाव से पहले सौमित्र खां टीएमसी से भाजपा में शामिल हो गए थे।