Bharat Jodo Nyay Yatra में शामिल होने के लिए लोकसभा सांसद दानिश अली पहुंचे मणिपुर, बोले- यह यात्रा न्याय और देश को जोड़ने के लिए
बहुजन समाज पार्टी(बसपा)से निलंबित लोकसभा सदस्य दानिश अली रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के वास्ते इंफाल पहुंचे और कहा कि वह इस यात्रा का हिस्सा बनना अपना फर्ज समझते हैं क्योंकि राहुल गांधी की यह पहल कमजोर लोगों को न्याय दिलाने और भारतवासियों को जोड़ने के लिए है।अली को बीते नौ दिसंबर को बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया था।
पीटीआई, इंफाल। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निलंबित लोकसभा सांसद दानिश अली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए मणिपुर पहुंचे हैं।
लोकसभा सांसद दानिश अली ने रविवार को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि अगर वह "एकता और न्याय के लिए सबसे बड़े अभियान" में शामिल नहीं हुए तो एक राजनेता के रूप में अपने कर्तव्य में असफल होंगे।
दानिश अली ने किया पोस्ट
इंफाल पहुंचने के बाद दानिश अली ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आज मैंने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा में शामिल होने का फैसला किया है। ये मेरे लिए एक बहुत ही अहम फैसला है। इसे मैंने बहुत सोच समझकर लिया है।"Today, I have decided to join Shri Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Nyay Yatra. This is a very important moment for me. I have arrived here after much soul searching. In the atmosphere prevailing in the country, I had two options. 1/7 pic.twitter.com/TKvJv46YSI
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) January 14, 2024
उन्होंने कहा, "यह फैसला करते समय मेरे सामने दो रास्ते थे। एक यह कि मैं यथास्थिति को चलने दूं, जो स्थितियां हैं उन्हें वैसे ही स्वीकार लूं, जो अन्याय देश के दलित, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक और अन्य गरीब वर्ग के साथ हो रहा है, उसके खिलाफ कोई आवाज न उठाऊं, और दूसरा रास्ता ये था कि मैं समाज में बढ़ते अन्याय के खिलाफ संसद में आवाज उठाने के साथ-साथ सड़क पर भी संघर्ष शुरू करूं, आंदोलन करूं।"उन्होंने आगे बताया कि मेरे जमीर ने कहा कि मुझे दूसरा रास्ता लेना चाहिए।
बीएसपी ने किया था दानिश अली को निलंबित
बता दें कि बसपा ने दानिश अली को बीते नौ दिसंबर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया था।यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra Live: मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत, कुछ ही देर में शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रायह भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: आठ दिनों में असम के 17 जिलों को कवर करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम