Move to Jagran APP

New Parliament: नए संसद भवन में भी लीकेज... लोकसभा सचिवालय ने बताया क्यों हुआ पानी का रिसाव

नए संसद भवन की लॉबी के अंदर पानी की रिसाव वाली घटना पर लोकसभा सचिवालय ने बयान जारी किया है। सचिवालय ने बताया कि बुधवार को भारी बारिश के दौरान भवन की लॉबी के ऊपर लगे कांच के गुंबदों को ठीक करने के लिए लगाया गया चिपकने वाला एक खास तरह का पदार्थ अपने जगह से थोड़ा हट गया जिसके कारण लॉबी में पानी का हल्का रिसाव देखने को मिला।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 01 Aug 2024 05:14 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद संसद में हुआ पानी का रिसाव। फोटोः @yadavakhilesh
एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। इस दौरान सोशल मीडिया पर नए संसद भवन का एक वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में नए संसद भवन की लॉबी के अंदर पानी टपकता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, पानी के रिसाव को लेकर हो रही राजनीति के बीच लोकसभा सचिवालय ने इस मामले पर बयान जारी किया है।

लोकसभा सचिवालय ने जारी किया बयान

लोकसभा सचिवालय ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण नए संसद भवन की लॉबी में पानी का रिसाव हुआ, जिससे संरचना की मौसम प्रतिरोधक क्षमता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। यह भी बताया गया है कि परिसर के आसपास और खास कर के नई संसद के मकर द्वार के पास जलभराव देखा गया। मीडिया में जलभराव के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी हो रहे हैं।

नए संसद में क्यों हुआ पानी का रिसाव?

सचिवालय ने आगे कहा कि नए संसद में ग्रीन संसद की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद लगाए गए हैं, जिससे संसद के दिन-प्रतिदिन के काम में प्रचुर प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग किया जा सके।

लोकसभा सेक्रेटेरिएट ने आगे कहा कि बुधवार को भारी बारिश के दौरान भवन की लॉबी के ऊपर लगे कांच के गुंबदों को ठीक करने के लिए लगाया गया चिपकने वाला एक खास तरह का पदार्थ अपने जगह से थोड़ा हट गया, जिसके कारण लॉबी में पानी का हल्का रिसाव देखने को मिला।

समस्या का लगाया गया पता

लोकसभा सचिवालय ने आगे कहा कि घटना के तुरंत बाद ही समस्या का समय रहते पता लगा लिया गया और इसको रोकने के लिए तत्काल सुधारात्मक उपाय किए गए। बयान के मुताबिक, सुधारात्मक उपाय के बाद अब तक पानी का कोई रिसाव नहीं देखा गया है। इसी तरह, मकर द्वार के सामने भी जमा हुए पानी को भी निकल दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः

Wayanad Landslide: तेजस्वी सूर्या ने ऐसा क्या कहा कि होने लगा हंगामा, कांग्रेस ने किया पलटवार