Cash For Query Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता होगी समाप्त? लोकसभा आचार समिति की बैठक आज
लोकसभा की आचार समिति गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोप पर एक मसौदा रिपोर्ट अपनाने के लिए बैठक करेगी। वहीं इस बीच ये संकेत भी सामने आ रहे हैं कि पैनल उनके खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर रुख अपना सकता है। वहीं विपक्षी सदस्यों के असहमति नोट की संभावना के बीच समिति स्पीकर बिड़ला को अपनी रिपोर्ट में मोइत्रा के खिलाफ सिफारिश कर सकती है।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 09 Nov 2023 08:50 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है।
वहीं, अब लोकसभा की आचार समिति गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोप पर एक मसौदा रिपोर्ट अपनाने के लिए बैठक करेगी। वहीं, इस बीच ये संकेत भी सामने आ रहे हैं कि पैनल उनके खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर रुख अपना सकता है।
आज होगी LS समिति की बैठक
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संपर्क किया था और उन पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।समिति द्वारा मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर रुख अपनाने की संभावना है, खासकर तब जब उन्होंने अपने प्रमुख विनोद कुमार सोनकर पर विपक्षी सदस्यों के साथ गुस्से में बाहर निकलने से पहले पिछली बैठक में उनसे गंदे और व्यक्तिगत सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
ऐसे संकेत हैं कि विपक्षी सदस्यों के असहमति नोट की संभावना के बीच समिति स्पीकर बिड़ला को अपनी रिपोर्ट में मोइत्रा के खिलाफ सिफारिश कर सकती है।
समिति कर सकती है दानिश अली के खिलाफ सिफारिश
सूत्रों ने कहा कि समिति द्वारा अपनी कार्यवाही के दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों के आचरण पर अपनी नाखुशी को रेखांकित करने और सदन को अपनी सिफारिशों में इसका उल्लेख करने की भी उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि समिति बसपा सदस्य दानिश अली के खिलाफ सिफारिश कर सकती है, जिन्होंने मोइत्रा से सोनकर के "अशोभनीय और व्यक्तिगत" सवालों पर सबसे जोरदार हमला बोला था।सोनकर ने दानिश अली और जद (यू) के गिरिधारी यादव जैसे सदस्यों के आचरण को अनैतिक बताया था।15 सदस्यीय समिति में भाजपा के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, वाईएसआरसीपी, सीपीआई (एम) और जेडीयू के एक-एक सदस्य हैं।
विपक्ष के सूत्रों ने कहा कि अब तक मसौदा रिपोर्ट समिति के सदस्यों को वितरित नहीं की गई है।कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इसके सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी और वी वैथिलिंगम असहमति नोट प्रस्तुत करेंगे। बसपा सदस्य कुँवर दानिश अली भी अपना असहमति नोट प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं।