Agnipath Protest: अग्निपथ योजना पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी का बयान, कहा- सेना के पुराने जवानों को अग्निवीर स्कीम में भेजने की सूचना फर्जी
Agnipath Protest अग्निपथ योजना पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा यह हमारे देश की सुरक्षा का मामला है। किसी ने अफवाह फैला दी कि सेना के पुराने जवानों को अग्निवीर योजना में भेजा जाएगा। यह एक फर्जी सूचना है।
There is no change in the recruitment process. The regimental process will be unchanged... We will take an undertaking & aspirants have to submit pledge that they were not involved in any arson/vandalism: Lt Gen Anil Puri, Addt'l Secy, Dept of Military Affairs, on #AgnipathScheme pic.twitter.com/BLlpn5uZfu
— ANI (@ANI) June 21, 2022
- लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा- भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेजिमेंटल प्रक्रिया अपरिवर्तित रहेगी, हम शपथ लेंगे और उम्मीदवारों को शपथ देनी होगी कि वे किसी आगजनी/बर्बादी में शामिल नहीं थे।
- अग्निपथ योजना को लेकर तमाम गलत खबरों पर बोलते हुए उन्होंने कहा- 'यह हमारे देश की सुरक्षा का मामला है। किसी ने अफवाह फैला दी कि सेना के पुराने जवानों को अग्निवीर योजना में भेजा जाएगा। यह एक फर्जी सूचना है।'
- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- 'दुनिया के किसी अन्य देश में भारत के समान जनसांख्यिकीय लाभांश नहीं है। हमारे 50 प्रतिशत युवा 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। सेना को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
एयर मार्शल सूरज कुमार झा ने कहा- वहीं दूसरी ओर एयर आफिसर-इन-चार्ज कार्मिक (एओपी), भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल सूरज कुमार झा ने कहा, 'पहले वर्ष में 2 प्रतिशत से शुरू करके अग्निवरों को धीरे-धीरे शामिल किया जा रहा है। पांचवें वर्ष में यह संख्या लगभग 6 हजार हो जाएगी और 10 वें वर्ष में लगभग 9 हजार-10 हजार हो जाएगी।Aginpath scheme balances three things, first youthful profile of the armed forces, technical savvy and adaptable people joining the Army, third makes the individual future-ready: Lt Gen Anil Puri, Addt'l Secy, Dept of Military Affairs, on #AgnipathScheme pic.twitter.com/f6QFQ9ow3V
— ANI (@ANI) June 21, 2022
Agniveers are being inducted gradually starting with 2% in the first year. The numbers will go nearly 6,000 in the fifth year & will be around 9,000-10,000 in the 10th year...Every enrollment in Indian Air Force will now take place through 'Agniveer Vayu' only: Air Marshal SK Jha pic.twitter.com/kNv2m8QP8R
— ANI (@ANI) June 21, 2022