Move to Jagran APP

मध्यप्रदेश: गौवंश ले जा रहे 20 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, इस तरह सिखाया सबक

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में 20 लोगों को पकड़कर गौ माता की जय के नारे लगवाए। दरअसल यह लोग गौवंश ले जा रहे थे

By Ayushi TyagiEdited By: Updated: Sun, 07 Jul 2019 04:02 PM (IST)
मध्यप्रदेश: गौवंश ले जा रहे 20 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, इस तरह सिखाया सबक
मध्यप्रदेश: गौवंश ले जा रहे 20 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, इस तरह सिखाया सबक

खंडवा,जेएनएन। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में 20 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर उनसे उठक-बैठक लगवाकर गौ माता की जय के नारे लगवाए। दरअसल, ये आठ लोग पिकअप वाहनों में भरकर ले जाए जा रहे गौवंश ले जा रहे थे। खालवा से दो किलोमीटर दूर सांवलीखेड़ा ने खुद ही यह कार्रवाई की। इसके बाद सभी आरोपितों को एक रस्सी से बांधकर पैदल खालवा थाने लाया गया।

जैसे ही घटना की जानकारी बाकी लोगों को लगी तो सुबह से ही खालवा में लोगों की भीड़ लगने लगी। इसके बाद लोगों ने इन सभी आरोपियों को पकड़ लिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरदा जिले से गौवंश को खालवा होते हुए जंगल के रास्ते महाराष्ट्र ले जा रहे थे। पकड़े गए पशुओं को पास के ही गांव में खार की गौशाला में भेज दिया गया है। खालवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले मोघट और मूंदी थाना पुलिस ने 96 भैंस जब्त की थीं। 

गौरतलब है कि एसपी शिवदयाल सिंह के इसे लेकर निर्देश जारी किया था जिसके बाद से पशुओं का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।