Madhya Pradesh News : शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने गांव को बताया 'मिनी पाकिस्तान', केस दर्ज
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अजीबोगरीब मामला सामना आया है। यहां हाल ही में विदेश से लौटे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने गांव को मिनी पाकिस्तान बताया दिया जिससे यहां बवाल मच गया। मामला गुढ़ इलाके का है और व्यक्ति केस दर्ज कर लिया गया है।
By TaniskEdited By: Updated: Fri, 02 Jul 2021 10:49 AM (IST)
रीवा, एएनआइ। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अजीबोगरीब मामला सामना आया है। यहां हाल ही में विदेश से लौटे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने गांव को मिनी पाकिस्तान बताया दिया, जिससे यहां बवाल मच गया। मामला गुढ़ इलाके का है और व्यक्ति के खिलाफ इस फेसबुक पोस्ट को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी अफसर खान की अपने गांव अमिरती को 'मिनी पाकिस्तान' बताने वाली फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद रीवा पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में आइटी एक्ट के तहत के दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वह फिलहाल फरार चल रहा है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सऊदी अरब के ओमान से हाल ही में लौटा है शख्सMadhya Pradesh: A man has been booked for calling a village 'Mini Pakistan' in a Facebook post, in Gurh area of Rewa district
"Afsar Khan, the accused, has been booked under Section 153 of IPC & Section 67 of IT Act," Civil Line Police Inspector Omkar Tiwari said yesterday pic.twitter.com/tQSCQt3OWf
— ANI (@ANI) July 2, 2021
रीवा के सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि आरोपी अफसर खान सऊदी अरब के ओमान में रहता था और कुछ महीने पहले ही वह देश लौटा है। पोस्ट के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी अफसर खान की पोस्ट पर एक ऐसी टिप्पणी थी, जिससे सांप्रदायिक अशांति फैल सकती थी।
आइपीसी की धारा 153 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि उसने अपने पोस्ट में अमिरती को 'मिनी पाकिस्तान' कहा था। हमने उस पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आइपीसी की धारा 153 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें: MP News: साहब, नाली चोरी हो गई है...विधायक बोले- जिसने चुराई, वही बनवाएगा; गुना में हुई अनूठी शिकायत तो समाधान भी रहा अनूठा