महादेव बेटिंग ऐप घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, जल्द लाया जा सकता है भारत
Mahadev online betting app case दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर की को नजर बंद कर लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दीपक के लंबे समय से तलाश थी।
एएनआई, नई दिल्ली। Saurabh Chandrakar। महादेव ऐप घोटाला मामले (Mahadev online betting app) के मुख्य आरोपी को दुबई में हिरासत में लिया गया है। दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर की को नजर बंद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उसे एक घर में नजरबंद कर रखा है। अब जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
दीपक नेपाली को किया गया गिरफ्तार
वहीं, छत्तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दीपक के लंबे समय से तलाश थी। नेपाली पर अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। इस समय दीपक नेपाली से पूछताछ की जा रही है। दीपक लंबे समय से प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के संपर्क में भी था।
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 2 नवंबर को रायपुर में महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े कैश कूरियर से 5.39 करोड़ कैश जब्त किए थे। जांच एजेंसी का आरोप था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऐप प्रमोटर्स से अब तक 500 करोड़ से ज्यादा मिल चुके हैं। एजेंसी की इस बात भूपेश बघेल ने बेबुनियाद बताया था।
यह भी पढ़ें: Mahadev Betting Case: महादेव सट्टा मामले में फरार आरोपी दीपक नेपाली हुआ गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ