Move to Jagran APP

रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पटोले ने दी प्रतिक्रिया, कहा-‘लोकतंत्र के लिए है खतरनाक’

लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द बोले गए। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद सभी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सांसद ने संसद में विपक्षी सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया हम उसका कड़ा विरोध करते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 23 Sep 2023 08:06 AM (IST)
Hero Image
बिधूड़ी की टिप्पणी पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पटोले ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई (महाराष्ट्र), एजेंसी। लोकसभा में भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा सांसद दानिश पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

इस मामले पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भी शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस घटना का सख्ती से विरोध करती है और ये टिप्पणियां लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं।

नाना पटोले ने भी जताई आपत्ति

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पटोले ने कहा, जिस तरह से बीजेपी सांसद ने संसद में विपक्षी सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया, हम उसका कड़ा विरोध करते हैं। बीजेपी को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए...भारत का लोकतंत्र हमेशा से मजबूत रहा है...अगर संसद में किसी की ऐसी मानसिकता है तो ये देश के लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है।

गुरुवार को लोकसभा में 'मिशन चंद्रयान-3' पर चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ बिधूड़ी की टिप्पणी से विपक्ष में आक्रोश फैल गया और कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी और डीएमके ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया और मांग की कि मामला संसदीय विशेषाधिकार समिति को भेजा जाना चाहिए।

बिधूड़ी के खिलाफ हो कार्रवाई- अधीर रंजन

कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, डीएमके से कनिमोझी, एनसीपी से सुप्रिया सुले और टीएमसी से अपरूपा पोद्दार ने कहा कि लोकसभा में बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी के लिए बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

अपने पत्र में अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर से मामले की विस्तार से जांच विशेषाधिकार समिति से कराने और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही।

अधीर रंजन ने लिखा, हालांकि आपने सदस्य रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दी है और उनके द्वारा दानिश अली के खिलाफ इस्तेमाल किए गए भद्दे शब्दों को हटा दिया है, लेकिन सदस्य के बयान पूरे मीडिया में हैं। आप निश्चित रूप से सहमत होंगे कि यह संसद और इसकी पवित्रता पर ख़राब असर डालता है। यह घटना विपक्ष और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ मानसिकता को भी दर्शाती है।

स्पीकर की मौजूदगी में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं हुआ

अधीर रंजन ने कहा कि किसी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं किया गया, वह भी स्पीकर की मौजूदगी में।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि ऐसी "अप्रिय घटना" संसद के विशेष सत्र के दौरान और 'मिशन चंद्रयान III' पर चर्चा के दौरान हुई थी।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान की गई बिधूड़ी की सांप्रदायिक रूप से असंवेदनशील टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया गया है।

दानिश अली ने लिखा था बिड़ला को पत्र

दानिश अली ने भी इस संबंध में बिरला को पत्र लिखकर इसे हृदयविदारक बताया है।

अली ने कहा, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और तथ्य यह है कि अध्यक्ष के रूप में आपके नेतृत्व में एक नए संसद भवन में ऐसा हुआ है, इस महान राष्ट्र के एक अल्पसंख्यक सदस्य और संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में मेरे लिए भी यह वास्तव में हृदय विदारक है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा, इसलिए, मैं लोकसभा में प्रक्रियाओं और कामकाज के संचालन के नियम 222, 226 और 227 के तहत यह नोटिस देना चाहता हूं और सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अध्यक्ष को निर्देश देना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें- राहुल ने यूपीए के बिल में ओबीसी कोटा न होने पर जताया अफसोस, बोले- हमारी सरकार बनी तो कराएंगे जातीय जनगणना

यह भी पढ़ें- Danish Ali: बसपा सांसद दानिश अली से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान