Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री दानवे का बयान- 'दो-तीन दिन चलेगी MVA सरकार'
महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में बीजेपी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने की कोई संभावना नहीं है। भाजपा केवल दो से तीन दिन के लिए विपक्ष में है।
By Shashank Shekhar MishraEdited By: Updated: Sun, 26 Jun 2022 04:48 PM (IST)
जालना, पीटीआइ। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी, जो मुख्य घटक शिवसेना में बगावत से त्रस्त है, दो से तीन दिनों तक चलेगी। राज्य के राकांपा मंत्री राजेश टोपे की उपस्थिति में यहां एक कृषि विभाग भवन के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि एमवीए को शेष विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्योंकि "हम (भाजपा) केवल दो से तीन दिन के लिए विपक्ष में होंगे।
"समय समाप्त हो रहा है। यह सरकार दो से तीन दिनों तक चलेगी। भाजपा का इस विद्रोह से कोई लेना-देना नहीं है। केंद्रीय मंत्री रेलवे, कोयला और खान राज्य के लिए कहा, शिवसेना के बागियों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति नाराजगी है क्योंकि एनसीपी और कांग्रेस द्वारा विकास निधि को डायवर्ट किया गया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह के भाजपा में विलय की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, दानवे, जो खुद राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख थे, ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और अगर कोई आता है तो वरिष्ठ नेतृत्व इसका फैसला करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने की कोई संभावना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री दानवे ने कहा सरकार से तंग आ चुकी है जनता
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग महाविकास आघाडी (MVA) की सरकार से तंग आ चुके हैं। बीजेपी के नेता ने दावा किया कि MVA में किसी का किसी पर भी कोई नियंत्रण नहीं है और लोगों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है। बता दें कि MVA में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस शामिल हैं। बता दें महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में बीजेपी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। शिवसेना और एनसीपी को दो-दो सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़ाथा।