Move to Jagran APP

Trainee Aircraft Crashes: महाराष्ट्र में ट्रेनी विमान की खेत में क्रैश लैंडिंग, 22 साल की महिला पायलट घायल

Trainee Aircraft Crashes महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस घटना में 22 साल की महिला पायलट घायल हो गई है। पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेनी विमान सिंगल सीटर था।

By Manish NegiEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 01:49 PM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश (फोटो- एएनआइ)
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रेनी विमान हादसे (Trainee Aircraft Crashes) का शिकार हो गया है। ट्रेनी विमान की खेत में क्रैश लैंडिंग हुई है। इस हादसे में महिला पायलट घायल हो गई है। इसके अलावा क्रैश लैंडिंग के कारण विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि ये विमान सिंगल सीटर था।

निजी विमानन स्कूल का है एयरक्राफ्ट

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान हादसा इंदापुर तहसील के कदबनवाड़ी में सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ है। पुलिस ने बताया कि विमान एक निजी विमानन स्कूल का है। विमान ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

अस्पताल में भर्ती घायल पायलट

वहीं, हादसे में घायल हुई महिला पायलट का नाम भावना राठौड़ (22) है। पायलट भावना को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में विमान क्षतिग्रस्त हो गया है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हादसे को लेकर अधिक जानकारी दी है। डीजीसीए ने बताया कि Cessna 152 एयरक्राफ्ट VT-ALI ने सोमवार सुबह उड़ान भरी थी। संदिग्ध तौर पर पावर लॉस के कारण ये हादसा हुआ है। फिलहाल इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। विमानन कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

'पायलट ने सुरक्षित क्रैश लैंडिंग की'

एविएशन कंपनी के अधिकारी वैभव शाह ने कहा कि ये हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ है। उन्होंने बताया कि चूंकि हमारी पायलट प्रशिक्षण एकेडमी है, इसलिए जांच के बाद क्रैश लैंडिंग के सही कारण का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पायलट ने सुरक्षित क्रैश लैंडिंग की थी।