Move to Jagran APP

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के अवसर पर देश में धूम, पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हर हर महादेव!

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 18 Feb 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
महाशिवरात्रि के अवसर पर पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों को बधाई दी।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हर हर महादेव!"

वहीं, शिवरात्रि के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। ओम नमः शिवाय!"

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, "मंदार माला कलितालके, कपालमलंगित सुंदराय। दिव्याम्बरायै च दिगंबराय, नमः शिवायै च नमः शिवाय। समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि महादेव का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।"

महा शिवरात्रि पर, भक्त शिव मंदिरों में दूध और जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं, प्रार्थना करते हैं और उपवास करते हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लोगों को महाशिवरात्रि के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'महाशिवरात्रि' की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- Holi 2023: वृंदावन में होली की मस्ती का आनंद, रंग ही नहीं साहित्य में भी रची-बसी है ब्रज की होली 

यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2023: घर में सुख-समृद्धि के लिए महाशिवरात्रि पर बेलपत्र से जरूर करें ये चमत्कारी उपाय