Mahashivratri 2024 Live: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Mahashivratri 2024 महाशिवरात्रि का त्योहार आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इधर उज्जैन के महाकाल मंदिर के साथ ही खंडवा जिले के ओंकारेश्वर मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में रात से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी।
भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का यह महापर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे। जय भोलेनाथ!- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई आरती
यह भी पढ़ेंः Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर करें शिव चालीसा का पाठ, पूरी होंगी सभी इच्छाएंUttar Pradesh: Aarti performed at Kashi Vishwanath temple in Varanasi on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/YdEZ3HqHPs
— ANI (@ANI) March 8, 2024
यह भी पढ़ेंः Mahashivratri 2024: शिवरात्रि पर इस मंदिर में सवा प्रहर के लिए विराजते हैं बाबा बैद्यनाथ, जानिए यहां की रोचक मान्यताएंमहाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तराखंड के हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है। इस दौरान श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।#WATCH ग्वालियर (मध्य प्रदेश): भक्तों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/ZeZqfhHa4f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
#WATCH | Uttarakhand: A large number of devotees arrive at Daksheswar Mahadev temple in Haridwar, on the occasion of #MahaShivaratri pic.twitter.com/Y1SHg9FQWI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2024