Mahua Moitra Case: महुआ मोइत्रा के संसद से निष्कासन पर क्या होगा कांग्रेस का रुख? पार्टी सांसद ने दिया बयान
पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा हो सकती है। समिति की रिपोर्ट में मोहुआ के लोकसभा से निष्कासन की सिफारिश की गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि अगर कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी तो कांग्रेस महुआ के लोकसभा से निष्कासन का विरोध करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 08 Dec 2023 11:20 AM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा हो सकती है। समिति की रिपोर्ट में मोहुआ के लोकसभा से निष्कासन की सिफारिश की गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि अगर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी तो कांग्रेस महुआ के लोकसभा से निष्कासन का विरोध करेगी।
समाचार एजेंसी से बात करते हुए के सुरेश ने कहा, "आज लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की जा रही है। यह पहले से ही लोकसभा में चर्चा की लिस्ट में शामिल है। देखते है कि भाजपा सदन में कौन सी रिपोर्ट पेश करती है। अगर रिपोर्ट में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की बात कही गई है, तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।" के सुरेश कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक हैं।
विनोद कुमार सोनकर संसद में पेश करेंगे रिपोर्ट
वहीं, लोकसभा द्वारा जारी एजेंडे में कहा गया है कि कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर और अपराजिता सारंगी समिति की पहली रिपोर्ट (हिंदी और अंग्रेजी संस्करण) सदन के पटल पर रखेंगे। जबकि, टीएमसी ने मांग की है कि सांसद महुआ मोइत्रा को अपना बचाव करने का मौका दिया जाए।महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए- TMC
टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, "मैंने स्पीकर से बात की है और उन्होंने कहा कि अन्य रिपोर्टों के साथ इस एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी। मैंने उनसे कहा कि महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए।"सांसद निशिकांत दुबे ने की थी महुआ की शिकायत
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वकील जय अनंत देहाद्राई के जरिए मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत भेजी थी, जिसमें उन पर अदाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर सदन में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।
भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली लोकसभा आचार समिति ने इस महीने की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।ये भी पढ़ें: K Chandrashekar Rao: तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर को लगी चोट, फॉर्म हाउस में गिरने से हुए घायल; अस्पताल में भर्ती