Move to Jagran APP

US Election Results: हिंदू संगठनों ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, सोशल मीडिया पर मीम की आई बाढ़

अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर देश के प्रमुख हिंदू संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में न सिर्फ अमेरिका बल्कि बांग्लादेश और कनाडा समेत अन्य देशों में हिंदुओं का उत्पीड़न रुकेगा। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर सख्त रुख दिखाया था।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 07 Nov 2024 01:00 AM (IST)
Hero Image
हिंदू संगठनों ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, सोशल मीडिया पर मीम की आई बाढ़
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर देश के प्रमुख हिंदू संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में न सिर्फ अमेरिका, बल्कि बांग्लादेश और कनाडा समेत अन्य देशों में हिंदुओं का उत्पीड़न रुकेगा।

चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर सख्त रुख दिखाया था। विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने ट्रंप को बधाई देते हुए याद दिलाया कि उन्होंने चुनाव के दौरान कहा था कि वह कहीं भी हिंदुओं पर हमले नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि विश्व शांति और प्रगति में भारत और अमेरिका और अधिक गति के साथ आगे बढ़ेंगे। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत से खालिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा होगा। हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने याद दिलाते हुए कहा कि वे अपने वादे अनुसार ट्रंप आगे बांग्लादेश, पाकिस्तान, कनाडा और विश्व में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करें।

ट्रंप की जीत के बाद इंटरनेट मीडिया पर मीम की बाढ़

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खबर सामने आने के बाद इंटरनेट मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई। ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए एलन मस्क ने भी पोस्ट किए। उन्होंने 2022 की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक सिंक लेकर एक्स मुख्यालय में प्रवेश कर रहे हैं।

उन्होंने वही कैप्शन दिया लेट दैट सिंक इन, लेकिन पृष्ठभूमि व्हाइट हाउस की थी। उन्होंने स्पेसएक्स राकेट स्टारशिप की एक तस्वीर अपलोड की और कैप्शन दिया, ''भविष्य शानदार होगा।''

अन्य मीम में ट्रंप का एक मा‌र्फ्ड कर तैयार वीडियो भी शामिल था, जिसमें वह फिल्म बाजीराव मस्तानी के रणवीर सिंह के गाने मल्हारी पर नाच रहे थे। रोथमस नाम के एक यूजर ने पेरिस में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ का संदर्भ देते हुए पोस्ट किया, ''मैंने ओलंपिक के बाद से किसी पुरुष को किसी महिला को इतनी बुरी तरह हराते नहीं देखा।''

ऐसे और भी कई मीम प्रसारित हो रहे थे, जिनमें ट्रंप की जश्न मनाते और डांस करती एडिटेड तस्वीरें इस्तेमाल की गई थीं। इनमें से एक मीम मस्क के साथ बी जीस के स्टेइन अलाइव की पृष्ठभूमि धुन पर था।

कैप्शन में लिखा गया है, ''बाय बाय, कमला''

एक अन्य पोस्ट में ट्रंप, बाइडन और हैरिस की तस्वीरों वाले दो कचरा बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान बाइडन ने ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा था। पेंसिल्वेनिया में मैकडानल्ड के आउटलेट पर ट्रंप की ली गई एक तस्वीर का उपयोग एक अन्य पोस्ट में किया गया है। इसमें कैप्शन में लिखा गया है, ''बाय बाय, कमला''।