देश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सुझाव भेजकर बनाएं बीजेपी का घोषणापत्र; बेहतर IDEA देने वालों से पीएम मोदी करेंगे बात
वोट की ताकत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा “आज अगर भारत ने अग्रणी सुधार डिजिटल बुनियादी ढांचा और एक मजबूत और लचीली अर्थव्यवस्था हासिल की है तो यह वोट की ताकत का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्र के भरपूर युवा होने के नाते युवाओं को इन अग्रणी सुधारों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अपना वोट अवश्य देना चाहिए।”
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के घोषणापत्र के लिए आम जनता से सुझाव मांगे हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की वेबसाइट पर इसे लेकर जानकारी दी गई है, और उसपर वीडियो अपलोड की गई है। वीडियो के जरिए पीएम मोदी ने आम जनता से अपील की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या बातें होनी चाहिए, इस पर आप अपनी राय दे सकते हैं।
‘मेरा युवा भारत’ संगठन से जुड़ने की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनैतिक प्रक्रिया मजबूत करने के लिए आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित होनी जरूरी है। इससे सरकार और जनता के बीच का रिश्ता मजबूत होता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री ने युवाओं से ‘मेरा युवा भारत’ संगठन से जुड़ने और 'नमो एप' पर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के 'संकल्प पत्र' के लिए भी सुझाव मांगे। उन्होंने कहा, “देश के युवा उनकी प्राथमिकता हैं। हमने हमेशा देश के युवाओं पर सबसे अधिक विश्वास किया है।”
यह भी पढ़ें: National Voters Day: 'भारत का तेज विकास करने वालों को दें अपना पहला वोट', PM मोदी ने देश के युवा वोटर्स से कही दिल की बात
उन्होंने कहा, “भारत के युवाओं को वोट देने की अपनी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए और 'नमो ऐप' पर अपनी राय व्यक्त करनी चाहिए।” मोदी ने कहा कि यह युवा ही हैं जो अपनी जन-भागीदारी के माध्यम से न केवल भाजपा के चुनाव घोषणापत्र को आकार देंगे, बल्कि भारत की भविष्य की नीति को भी आकार देंगे। प्रधानमंत्री ने सभी से मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, “आइए हम किसी को भी पीछे नहीं छोड़ने का संकल्प लें।”
युवाओं से पीएम मोदी करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या होना चाहिए, युवाओं के लिए क्या होना चाहिए, यह आप तय कीजिए। मैं तो चाहता हूं कि वोट डालने से पहले आप आइए और अपने सुझाव दीजिए। पीएम मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बीजेपी के संकल्प पत्र में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो। भारत के युवा ही बीजेपी के संकल्प पत्र को गाइड करेंगे। जो सुझाव अच्छे होंगे, पूरे करने योग्य होंगे, उन युवाओं से मिलकर विस्तार से भी बात करूंगा।
वोट की ताकत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा, “आज, अगर भारत ने अग्रणी सुधार, डिजिटल बुनियादी ढांचा और एक मजबूत और लचीली अर्थव्यवस्था हासिल की है, तो यह वोट की ताकत का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्र के भरपूर युवा होने के नाते, युवाओं को इन अग्रणी सुधारों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अपना वोट अवश्य देना चाहिए।”यह भी पढ़ें: Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए कैबिनेट ने किया PM मोदी का अभिनंदन, राजनाथ सिंह ने पेश किया धन्यवाद प्रस्ताव