ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- इसके उत्थान के लिए हमने कई कदम उठाए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को हिंदी दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई अहम काम किए हैं। उ्न्होंने कहा कि 2011 में सत्ता में आने के बाद से राज्य में हिंदी भाषी लोगों के उत्थान के लिए हमने कई प्रयास किए हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हिंदी दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दिया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई अहम काम किए हैं।
ममता ने एक्स पर लिखा, 'सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। 2011 में सत्ता में आने के बाद से, राज्य में हिंदी भाषी लोगों के उत्थान के लिए हमने कई प्रयास किए हैं। हिंदी अकादमी की स्थापना से लेकर हिंदी विश्वविद्यालय और कई हिंदी कॉलेजों की स्थापना तक ये सब हमारी उपलब्धियां हैं, जिन पर मुझे गर्व है।"