Move to Jagran APP

Delhi: खुद को विंग कमांडर बताकर एयरफोर्स स्टेशन में घुसा शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली में भारतीय वायुसेना स्टेशन में खुद को विंग कमांडर बताकर प्रवेश करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली छावनी क्षेत्र के पालम वायु सेना स्टेशन में कथित तौर पर प्रवेश करने के आरोप में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी अपने पिता का इलाज वायु सेना स्टेशन के अस्पताल में कराना चाहता था।

By Agency Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Fri, 23 Feb 2024 05:23 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में फर्जी विंग कमांडर को गिरफ्तार किया गया। (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय वायुसेना स्टेशन में खुद को विंग कमांडर बताकर प्रवेश करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली छावनी क्षेत्र के पालम वायु सेना स्टेशन में कथित तौर पर प्रवेश करने के आरोप में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पिता का इलाज कराना चाहता था आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स का नाम विनायक चड्ढा है, जो अपने पिता का इलाज वायु सेना स्टेशन के डेंटल अस्पताल में कराना चाहता था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीना ने कहा कि पुलिस को बुधवार को घटना के बारे में सूचित किया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी एयर फोर्स स्टेशन के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी वायु सेना के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।

वायु सेना के कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को विंग कमांडर बताकर थिम्मया रोड पर वायु सेना के डेंटल अस्पताल में दाखिल हुआ। उसने फर्जी आईडी कार्ड बनाया था, जिससे उसने सुरक्षा की पहली परत को पार कर लिया। हालांकि, बाद में वायु सेना सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ेंः Jaipur: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी आतंकी, 10 सालों से मेराजुद्दीन को तलाश रही थी ATS

उन्होंने कहा कि उसके पास से कई रक्षा कर्मियों के नाम पर फर्जी पहचान पत्र और कुछ शराब कार्ड पाए गए। बता दें कि सुरक्षा कर्मियों को छावनी क्षेत्रों में रियायती दरों पर शराब खरीदने के लिए शराब कार्ड दिए जाते हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, फर्जी दस्तावेजों के स्रोत की जांच के दौरान पुलिस ने सुल्तानपुरी से एक और व्यक्ति को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।