एयर अरेबिया विमान में बम की धमकी देने वाला दबोचा गया, आरोपी मोहम्मद इजस ने बताई इसके पीछे की वजह
एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। मगर इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। केरल से एक 26 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने अपनी ईमेल आईडी से विमान में बम की धमकी दी थी। साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला। पूछताछ में उसने बताया कि वह फ्लाइट रद कराना चाहता था।
जेएनएन, मुंबई। बीते 28 अक्टूबर को कोझिकोड से अबू धाबी जाने वाली एयर अरेबिया की उड़ान में बम की धमकी के मामले में कर्रीपुर पुलिस ने केरल के पलक्कड़ से 26 वर्षीय ओविंगल मोहम्मद इजस नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कथित तौर पर उड़ान रद करने के लिए ईमेल के जरिए धमकी दी थी।
साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस के अनुसार, 'इजस ने शाम लगभग 5:10 बजे कोझिकोड हवाई अड्डे के निदेशक को अपने निजी खाते से भेजे ईमेल में दावा किया कि एयर अरेबिया की उड़ान 3एल204 में बम लगाया गया है। विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और साइबर सेल के सहयोग से धमकी देने वाले की जांच शुरू कर उसे ट्रैक कर हिरासत में ले लिया।
उड़ान रद करना चाहता था इजस
पूछताछ के दौरान इजस ने स्वीकारा कि उसका इरादा केवल उड़ान रद करना था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वे सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं कि कहीं खतरे के लिए अन्य कारण तो नहीं हैं। आरोपी के अन्य बम धमकियों में शामिल होने के संबंध में भी जांच शुरू कर दी गई है।फर्जी बम की धमकियों के आरोपित के घर की तलाशी
नागपुर में पुलिस ने सोमवार को जगदीश श्रीराम उइके के घर की तलाशी ली। उइके पर हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और विमानों को बम की धमकी वाले संदेश भेजने का आरोप है। उइके (35) ने 31 अक्टूबर को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने अर्जुनी मोरगांव स्थित घर की पांच घंटे तक तलाशी ली और रिश्तेदारों-दोस्तों से भी पूछताछ की।