Move to Jagran APP

Mangaluru Auto Blast: आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं तीन मामले, NIA को सौंपी जा सकती है मामले की जांच

Mangaluru Autorickshaw Blast पुलिस ने कहा कि ऑटो रिक्शा में यात्री शरीक कम तीव्रता का इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ले जा रहा था। वाहन के अंदर बैटरियों से लगा एक जला हुआ प्रेशर कुकर मिला है। (फोटो सोर्स ANI)

By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Mon, 21 Nov 2022 12:45 PM (IST)
Hero Image
आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीक के रूप में हुई (फोटो सोर्स: ANI)
बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक के मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट का आरोपी मोहम्मद शरीक का परिवार सोमवार को फादर मुलर अस्पताल पहुंचा। इसी अस्पताल में आरोपी मोहम्मद शरीक भर्ती है। शनिवार को आरोपी के घर की तलाशी ली गई। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि उसके आतंकी संबंध हैं। राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 370 किलोमीटर दूर मेंगलुरु में चुनाव से कुछ महीने पहले विस्फोट की घटना हुई है। वहीं,  सूत्रों के अनुसार अब इस मामले की जांच एनआईए (NIA) को सौंपे जाने की संभावना है।

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं तीन मामले

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि एक यात्री के पास एक बैग था जिसमें कुकर बम था। इसमें विस्फोट हो गया, जिससे यात्री के साथ-साथ ऑटो चालक भी झुलस गया। ऑटो चालक पुरुषोत्तम पुजारी है और यात्री की पहचान शरीक के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इसके पहले आरोपी के खिलाफ तीन मामले थे। दो मंगलुरु शहर में और एक शिवमोग्गा में मामला चल रहा है। आरोपी पर दो मामलों में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीसरे मामले में वह वांछित है। आरोपी शरीक लंबे समय से फरार चल रहा है।

काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली

लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी ने बताया कि परिसर की तलाशी ली गई तो काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माचिस, नट बोल्ट, सर्किट मिले। हमें इसके स्रोतों का पता चला है क्योंकि कुछ खरीदारी ऑनलाइन और कुछ अन्य ऑफलाइन की गई थीं। हम इसकी जांच पर काम कर रहे हैं।

परिवार के सदस्यों से भी की जा सकती है पूछताछ

मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले में पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि यदि वे (परिवार वाले) बताते हैं कि यह वही व्यक्ति है जिस पर हम संदेह कर रहे हैं, तो परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी। साथ ही कहा कि परिवार के एक पुरुष और तीन महिला सदस्यों ने उनसे मुलाकात की है। इस मामले की जांच चल रही है।

पिछले दिनों पुलिस ने कहा कि ऑटो रिक्शा में यात्री शरीक कम तीव्रता का इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ले जा रहा था। वाहन के अंदर बैटरियों से लगा एक जला हुआ प्रेशर कुकर मिला है।

पुलिस ने बताया आतंकी घटना, केंद्रीय एजेंसियां भी कर रहीं जांच

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। रविवार को पुलिस ने दावा किया कि संदिग्ध की पहचान मोहम्मद शरीक (24) के रूप में हुई है। वह सितंबर 2022 से फरार था पुलिस ने पुष्टि की कि यह गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया आतंकी घटना थी। कर्नाटक पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि शरीक बयान देने के लायक नहीं है। घायल ऑटो चालक भी अस्पताल में है।

यह भी पढ़ें: 5G in India: दिल्ली-एनसीआर सहित इन शहरों तक पहुंची 5G सेवा, जानिए आपको कैसे मिलेगी सुविधा

इस घटना के तार ISIS से जुड़े होने के आसार

बता दें कि इस बलास्ट को कोयंबटूर ब्लास्ट जैसा बताया जा रहा है। कोयंबटूर ब्लास्ट के दौरान कार में सिलिंडर और ऑटो के कुकर का इस्तेमाल हुआ था। दोनों के तारआईएसआईएस से जुड़े होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: Fact Check : पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करते लोगों का यह वीडियो जयपुर का, रायपुर का नहीं

40 फीसद जला आरोपी शरीक

शनिवार को हुए इस धमाके में ऑटो चालक और आरोपी शरीक गंभीर रूप से घायल हो गया है। शरीक 40 फीसदी तक जला है। उसका फादर मुलर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शरीक के घर से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।