Move to Jagran APP

Manipur: मणिपुर में दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, CM बीरेन सिंह ने इस वजह से लिया फैसला

मणिपुर में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान दो दिनों तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भारी बारिश के बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर 6 और 7 मई को स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि रविवार को मणिपुर के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई जिससे घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 06 May 2024 11:19 AM (IST)
Hero Image
मणिपुर में दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज (Image: ANI)
एएनआई, इंफाल। Manipur School and college closed: पूर्वोत्तर राज्य में भारी बारिश के कारण मणिपुर में स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान दो दिनों तक बंद रहेंगे। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भारी बारिश के बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर 6 और 7 मई को स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। 

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया x (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि, 'राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण 6 और 7 मई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वर्तमान मौसम की स्थिति से उत्पन्न जोखिमों के खिलाफ एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।'

CM बीरेन सिंह ने दी लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह

सीएम सिंह ने लोगों को अपडेट रहने और घर के अंदर सुरक्षित रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जान-माल की सुरक्षा और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

बता दें कि रविवार को मणिपुर के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई, जिससे घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इंफाल पश्चिम में कांचीपुर और तेरा कुछ प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और तेज हवाओं ने कई क्षेत्रों में झोपड़ियां भी उड़ा दीं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर भड़के देशभर के कुलपति, शिक्षाविदों ने की कार्रवाई की मांग; कांग्रेस ने भी दी प्रतिक्रिया

यह भी पढे़ं: केंद्र की राज्यों को ICU में भर्ती 'ब्रेन स्टेम डेड' मरीजों पर एडवाइजरी, देश में कम अंगदानकर्ताओं से चिंतित सरकार