Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच करेगी CBI की 'स्पेशल 53' टीम, 29 महिला अधिकारी भी शामिल
CBI Officers To Probe Manipur Violence मणिपुर हिंसा की जांच के लिए 53 अधिकारियों को तैनात किया गया है। जांच करने वाले इन अधिकारियों में 29 महिला अधिकारी शामिल हैं। जांच में तीन उप महानिरीक्षक को शामिल किया गया है जो अपनी-अपनी टीम की निगरानी करेंगे। जानकारी के मुताबिक महिलाओं के साथ हुए अपराध सहित हिंसा से जुड़े 17 मामलों की जांच सीबीआई करेगी।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 17 Aug 2023 10:10 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। मणिपुर में जातीय हिंसा की जांच (Manipur Violence) के लिए बुधवार को विभिन्न रैंक की 29 महिला अधिकारियों समेत 53 अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। सीबीआई जांच के दायरे में आए शुरुआती मामलों के लिए दो महिला डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत 29 महिला को शामिल किया गया है।
राज्य में हिंसा और महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर 65 हजार के अधिक एफआईआर दर्ज किया गया है। इनमें से 11 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपा गया है।
जांच में शामिल तीन उप महानिरीक्षक के नाम
लवली कटियारनिर्मला देवी
मोहित गुप्ताये तीनों राज्य में हिंसा के मामलों की जांच के लिए टीमों का नेतृत्व करेंगे।पुलिस अधीक्षक के नामराजवीर शामिलसंयुक्त निदेशक का नाम
घनश्याम उपाध्याय