मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन जिलों में फिर लागू हुआ AFSPA
हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के 5 जिलों में AFSPA लागू करने का फैसला लिया है। इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से एक अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई। फैसला मणिपुर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है। इस फैसले के बाद राज्य में सशस्त्र बलों को अतिरिक्त अधिकार मिल गया है।
एजेंसी, नई दिल्ली। मणिपुर में पिछले कई महीनों से हिंसा का दौर जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्य को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर के पांच जिलों के छह पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले इलाकों को 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है। केंद्र सरकार ने यहां पर AFSPA लागू किया है। इन इलाकों में इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, जिरीबाम, कांगपोकपी और बिष्णुपुर शामिल है। मणिपुर के ताजा हालातों का आकलन करने और राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है।
5 जिलों में लागू हुआ AFSPA
हिंसाग्रस्त मणिपुर में एक बार फिर से हालात बिगड़ने के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन जिलों में AFSPA लागू करने की अधिसूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि मणिपुर में बुधवार को करीब 20 अतिरिक्त सीएपीएफ कंपनियों को भेजा गया है। गृह मंत्रालय ने इन यूनिट्स को हवाई मार्ग से लाने और तत्काल प्रभाव से तैनात करने के आदेश दिए थे। अब इन इलाकों में सशस्त्र बल अशांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला सकेंगे और संदिग्धों को गिरफ्तार कर सकेंगे। वहीं, एएफएसपीए के लागू हो जाने के बाद सशस्त्र बलों को गोली चलाने के भी व्यापक अधिकार मिल गए हैं।
Ministry of Home Affairs today extended the Armed Forces (Special Powers) Act, 1958 in six Police stations of five districts (Imphal West, Imphal East, Jiribam, Kangpokpi and Bishnupur) in Manipur with immediate effect up till March 31, 2025, unless withdrawn earlier. pic.twitter.com/JO5HuOxIAK
— ANI (@ANI) November 14, 2024