INDIA Delegation in Manipur: ओम बिरला ने मणिपुर घटना को बताया दुखदायी, हिंसा पीड़ितों से मिलने राहत शिविर पहुंचे 'इंडिया' गठबंधन के सांसद
INDIA Delegation in Manipur 'इंडिया' गठबंधन के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर दौरे पर निकला है। सभी सांसदों ने शनिवार को कई हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा किया और जमीनी स्थिति का जायजा लिया।
नई दिल्ली, एजेंसी। मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां बरसाई जा रही। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद है।
इस बीच, विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करने निकला है। सभी सांसदों ने शनिवार को कई हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा किया और जमीनी स्थिति का जायजा लिया।
दोषियों को मिले मौत की सजाः पीड़िता लड़कियों में से एक की मां
मणिपुर में भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाई गई लड़कियों में से एक की मां ने दोषियों को मौत की सजा की मांग की है। विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है लेकिन राज्य सरकार पर नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मैं कम से कम अपने बेटे और पति के शव को देखना चाहती हूं।
मणिपुर मामले में पीएम करें हस्तक्षेपः कांग्रेस नेता राशिद अल्वी
मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री से समस्याओं का समाधान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से अच्छे नतीजे नहीं आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब तक पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री समस्याओं का समाधान नहीं करते, तब तक सीबीआई कुछ नहीं कर सकती है।
#WATCH | Delhi: On Manipur issue, Congress leader Rashid Alvi says, "CBI investigation would not yield great results...CBI cannot do anything until PM Modi and the Chief Minister of the state solve the problems...Don't know what hatred PM Modi has towards the people of Manipur… pic.twitter.com/llkNmbMQM1
— ANI (@ANI) July 29, 2023
राहत शिवरों की स्थिति खस्ताः डीएमके नेता कनिमोझी
मणिपुर दौरे पर गए विपक्षी इंडिया गठबंधन मे से एक डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा कि कई जगहों पर राहत शिवरों की स्थिति अच्छी नहीं है और वहां पर बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को वितरित किया जा रहा भोजन भी पर्याप्त नहीं है।
VIDEO | “Even the (relief) camps are not in good condition as basic facilities are not there. Even the food being distributed is not enough,” says DMK leader Kanimozhi, a member of INDIA alliance delegation that is on a two-day Manipur visit. pic.twitter.com/n5MJ4CDcc8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2023
संसद में चर्चा करने से भाग रहा विपक्षः सुशील मोदी
विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मणिपुर दौरे पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को कहीं भी जाने का अधिकार है लेकिन संसद का सत्र चल रहा है। सरकार बहस के लिए तैयार है तो ये क्यों भाग रहे हैं? पिछले 7 दिनों से उन्होंने संसद नहीं चलने दी है।
#WATCH | Patna: On Opposition MPs of I.N.D.I.A parties visiting Manipur, Former Deputy Chief Minister of Bihar and BJP leader Sushil Modi says, "The Opposition have the right to go anywhere. But, the Parliament session is going on. The govt is ready for discussion, then why are… pic.twitter.com/u7rqe2YLnM
— ANI (@ANI) July 29, 2023
राज्य में स्थापित हो शांतिः गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन एकमात्र प्रतिनिधिमंडल है जो लगातार मणिपुर का दौरा करता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने हमेशा कहा है कि अगर प्रधानमंत्री सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना चाहते हैं, तो हमें इसका हिस्सा बनने में खुशी होगी।
#WATCH | Manipur | Congress MP Gaurav Gogoi says "I.N.D.I.A alliance is the only delegation which is continuously visited Manipur... We have always said that if the Prime Minister wants to lead an all-party delegation, we would be happy to be a part of it. In the end, we want… pic.twitter.com/rSfISTFSYE
— ANI (@ANI) July 29, 2023
मणिपुर के सभी लोग चाहते हैं शांति और सामान्य जीवनः गोरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आज मणिपुर में कई राहत शिवरों का दौरा करने के बाद कहा कि यहां पर हर कोई शांति और सामान्य जिंदगी चाहता है। उन्होंने कहा, "हमने आज चुराचांदपुर में 2, इंफाल में 1 और मोइरांग में 1 राहत शिविर का दौरा किया। हर कोई शांति चाहता है, हर कोई फिर से सामान्य जिंदगी चाहता है। अब हम अपनी दूसरी टीम से मिलेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे और कल हम राज्यपाल से मिलेंगे। हम लोगों के डर और अपेक्षाओं को समझने के लिए मणिपुर आए हैं और हम इसे संसद में प्रतिबिंबित करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि मणिपुर में जल्द शांति लौटेगी और सभी को न्याय मिलेगा।"
#WATCH | Manipur | Congress MP Gaurav Gogoi says "We have visited a total of 4 relief camps, 2 in Churachandpur, 1 in Imphal and 1 in Moirang. Everyone wants peace and everyone wants to build their lives. We will meet with our second team and share our experiences and tomorrow we… pic.twitter.com/bc1Crknbyl
— ANI (@ANI) July 29, 2023
शांति के जिंगदी गुजारना चाहते हैं मणिपुर के लोगः अधीर रंजन चौधरी
बिष्णुपुर जिले में एक राहत शिविर का दौरा करने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर के लोग चाहते हैं कि वे शांति से जिंदगी गुजारें। उन्होने आगे कहा कि इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
#WATCH | Manipur | After visiting a relief camp in Bishnupur district, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury, says "I want to appeal to Manipur CM N Biren Singh and meet the people living in these relief camps. The situation on the ground is that common people are facing a lot of… pic.twitter.com/7Vrcgcljp0
— ANI (@ANI) July 29, 2023
मोइरांग में राहत शिविरों का दौरा किया विपक्षी गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल
हिंसा प्रभावित मणिपुर में प्रभावित लोगों से मिलने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया का प्रतिनिधिमंडल मोइरांग में राहत शिविरों का दौरा किया।
Opposition alliance INDIA delegation reaches relief camps in Moirang to meet people affected in violence-hit Manipur. pic.twitter.com/e1WdWMRANt
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2023
शांति के रास्ते पर चले पूरा देशः ओम बिरला
मेघालय के शिलांग में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए), भारत क्षेत्र के 20वें वार्षिक सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ वह मानवता या समाज के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि पूरा देश पूरा देश शांति के रास्ते पर चले।
#WATCH | Shillong: At the 20th annual conference of the Commonwealth Parliamentary Association, India Region Zone III, Lok Sabha Speaker Om Birla says, "In the last few days, whatever has happened is not good for humanity or the society. It pains all of us. We want that the… pic.twitter.com/eulD85PKzk
— ANI (@ANI) July 29, 2023
लोकसभा अध्यक्ष ने मणिपुर की घटना को बताया दुखदायी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मणिपुर में शांति का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में तीन मई को हिंसा भड़कने के बाद जो भी घटनाएं देखी गईं वो बहुत ही दुखदायी है।
कोई भी राजनीतिक दल कर सकता है मणिपुर का दौराः सीएम कोनराड संगमा
विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों के मणिपुर दौरे पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कई भी राजनीतिक दल राज्य का दौरा कर सकता है। उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि न केवल ऐसी स्थितियों में, बल्कि अन्य समय में भी राजनीतिक दलों की नॉर्थ ईस्ट में रुचि बनी रहेगी और वे देखेंगे कि नॉर्थ ईस्ट को किन समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।" उन्होंने आगे कहा कि सब शांति चाहते हैं।
#WATCH | Shillong: "Political parties can visit and I hope that not only in situations like these, but political parties have interest in the Northeast in other times also and they visit and see the difficulties and challenges we face...": Meghalaya CM Conrad Sangma on Opposition… pic.twitter.com/p2JhbWQGf8
— ANI (@ANI) July 29, 2023
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र पर साधा निशाना
मणिपुर दौरे पर गए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि मणिपुर में शांति बहाल हो गई है तो लोग राहत शिविरों में क्यों रह रहे हैं? वे अपने घर वापस क्यों नहीं जा पा रहे हैं? अगर पीएम मोदी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मणिपुर का दौरा करने का फैसला करते हैं तो हम उनके साथ जाना चाहेंगे।
#WATCH | Congress MP Gaurav Gogoi, says "The Central government is saying that peace has been restored in Manipur, so why are people staying in relief camps? Why are they unable to go back to their homes? We would like to accompany PM Modi if he decides to visit Manipur with an… pic.twitter.com/YkNftiTBCx
— ANI (@ANI) July 29, 2023
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया राहत शिविर का दौरा
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज सुबह चुराचांदपुर में एक राहत शिविर का दौरा किया। उन्होंने कैंप में बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटी।
VIDEO | Manipur Governor Anusuiya Uikey visited a relief camp in Churachandpur, earlier today. She distributed chocolates among children at the camp. pic.twitter.com/PKGohJ3eje
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2023
विपक्षी सांसदों ने डॉन बॉस्को स्कूल में राहत शिविर का दौरा किया
विपक्षी सांसदों की दूसरी टीम ने मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में डॉन बॉस्को स्कूल में एक राहत शिविर का दौरा किया।
मणिपुर में विपक्ष सिर्फ नाटक कर रहा हैः तरूण चुघ
इंडिया गठबंधन के विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह महज दिखावा है। पीएम मोदी की सरकार मणिपुर में लोगों के घावों पर मरहम लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष सिर्फ नाटक कर रहा है।
राहत शिविर में रह रहे लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगेः मनोज झा
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक राहत शिविर का दौरा करने के बाद राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "हमने यहां राहत शिविर में कई लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि स्थिति में बदलाव आएगा और हम सभी काम कर रहे हैं।"
#WATCH | Manipur | After visiting a relief camp in Churachandpur district, RJD MP Manoj Jha says, "We met several people in the relief camp here and listened to their problems. We have assured them that there will be a change in the situation and we are all working in that… pic.twitter.com/ltsRKN6Weo
— ANI (@ANI) July 29, 2023
Manipur Live विपक्षी सांसदों ने चुराचांदपुर जिले में राहत शिविर का दौरा किया
मणिपुर में इंडिया गठबंधन के विपक्षी सांसदों ने चुराचांदपुर जिले में एक राहत शिविर का दौरा किया। उन्होंने लोगों से उनका हाल और सुविधाओं के बारे में पूछा।
#WATCH | Manipur | Opposition MPs of I.N.D.I.A parties visit a relief camp in Churachandpur district. pic.twitter.com/R2TukSVMGk
— ANI (@ANI) July 29, 2023
मनोज तिवारी का विपक्ष पर तंज, बोले- पर्यटन पर गए लगते हैं इंडिया गठबंधन के सांसद
INDIA गठबंधन के सांसदों के मणिपुर दौरे पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति का विश्लेषण करने के बजाय, वे हवाई अड्डे और हवाई अड्डे से अपने रास्ते की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, तो क्या वे राजनीतिक पर्यटन पर हैं? उन्होंने कहा कि विपक्ष को संसद में चर्चा करने पर विचार करना चाहिए।
अर्जुन राम मेघवाल बोले- विपक्ष नहीं चाहता मणिपुर मुद्दे पर हो चर्चा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि वो मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष राजनीति कर रहा है।
Manipur Live गजेंद्र सिंह शेखावत का विपक्ष पर हमला
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संसद के पहले दिन PM मोदी और अन्य नेताओं ने कहा था कि वे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। विपक्ष इस पर चर्चा नहीं करना चाहता और इस मुद्दे को जीवित रखना चाहता है। उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष को पता है कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की घटनाओं पर भी चर्चा होगी।
मणिपुर में लोगों की सुनवाई नहीं हो रहीः मनोज झा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि अभी हमारा एकमात्र प्रयास मणिपुर के लोगों की बात सुनना है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हम कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे और राज्य के लोगों से बात करेंगे।
मणिपुर में सर्वेक्षण कराना चाहते हैंः अधीर रंजन
मणिपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि हम कोई भी फैसला लेने से पहले एक सर्वेक्षण कराना चाहते हैं और आपस में चर्चा करना चाहते हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम चाहते हैं कि जनता की मांग सुनी जाए और हम लोगों की मांग का प्रतिनिधित्व करने आए हैं।
इंफाल पहुंचे इंडिया गठबंधन के सांसद
मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए इंडिया गठबंधन के 21 सांसद इंफाल पहुंचे हैं।सभी सांसद राहत शिविर में लोगों से मिलेंगे और वहां की स्थिति का जायजा लेंगे।
#WATCH मणिपुर: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसद इंफाल हवाईअड्डे पहुंचे। pic.twitter.com/xoOzx8ZlGh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2023
Manipur Live आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी पीड़ित महिला, राज्यपाल ने दी सांत्वना
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर के राहत शिविर में लोगों से मुलाकात की। इस बीच एक महिला अपनी आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी तो राज्यपाल ने उन्हें सांत्वना दी।
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey consoles a woman who narrates her story to her at a relief camp in Churachandpur pic.twitter.com/xQrSQz3ahb
— ANI (@ANI) July 29, 2023
परिजनों को खोने वाले पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकारः राज्यपाल
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में एक राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की। राज्यपाल ने इसी के साथ कहा कि सरकार उन लोगों को मुआवजा देगी, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है।
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राहत शिविरों में लोगों का जाना हाल
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया और शिविरों में लोगों से बातचीत की।
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey visits relief centres & interacts with people in the camps in Churachandpur. pic.twitter.com/NQHKHhrQSw
— ANI (@ANI) July 29, 2023
मणिपुर वीडियो मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
मणिपुर वीडियो मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दो महिलाओं को नग्न कर परेड निकालने का है मामला।
Manipur Violence मणिपुर की राज्यपाल ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का किया दौरा
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि राज्य में शांति कब बहाल होगी, मैं लगातार कोशिश कर रही हूं कि शांति बहाल करने के लिए दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे से बात करें। राज्यपाल ने विपक्षी सांसदों की राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इसमें मदद करने में योगदान देना चाहिए।
12 बजे के करीब इंफाल पहुंचेंगे विपक्षी नेता
विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रतिनिधि आज मणिपुर दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं। 21 सांसदों की ये टीम 12 बजे के करीब इंफाल पहुंचेंगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे विपक्षी नेता
विपक्षी नेता मणिपुर दौरे के पहले दिन के बाद एक प्रेस कॉन्फेंस भी कर सकते हैं। सभी सांसद दौरे के बाद सरकार को रिपोर्ट भी देंगे।
हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे सांसद
विपक्षी दलों के सांसद मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे। सांसद राहत शिविरों में रह रहे लोगों का हाल भी जानेंगे।
राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलेंगे विपक्षी नेता
विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेगा। नेता स्थिति का आकलन करने के लिए दो राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। विपक्षी सांसदों की टीम ने ताजा हिंसा वाली जगह चूड़ाचांदपुर का दौरा करने के लिए राज्य सरकार से स्थानीय स्तर पर हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल की मांग की है।
अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला, बोले- बंगाल भी जाएं ये नेता
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन के सांसदों का दिखावा है जो मणिपुर गए हैं। विपक्ष और उसके सहयोगी कभी मणिपुर का नाम तक नहीं लेते थे, जब वो सरकार में थे। उन्होंने कहा कि सभी सांसद जब मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा।
#WATCH | West Bengal: Union Minister, Information & Broadcasting and Youth Affairs, Anurag Thakur arrives at Kolkata airport, says, "It is just a showoff by the INDIA alliance MPs who have gone to Manipur. The opposition & its allies never spoke when Manipur used to burn during… pic.twitter.com/qOVGA8VN8a
— ANI (@ANI) July 29, 2023
महाराष्ट्र के मंत्री का इंडिया गठबंधन पर निशाना
महाराष्ट्र के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास लोगों के कल्याण के लिए कोई कार्यक्रम नहीं है। लोगों को विपक्ष और उसके नेताओं पर भरोसा नहीं है।
India गठबंधन के ये 21 सांसद जा रहे मणिपुर
India गठबंधन के बीस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर दौरे पर जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सांसद शामिल हैं। दोनों सदनों के 21 सदस्यीय विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, के सुरेश और फूलो देवी नेताम, जदयू के राजीव रंजन ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से सुष्मिता देव, डीएमके से कनिमोझी, सीपीआई के संतोष कुमार, सीपीआई (एम) से एए रहीम, राजद के मनोज कुमार झा, सपा के जावेद अली खान, झामुमो की महुआ माजी, एनसीपी के पीपी मोहम्मद फैजल, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, आप के सुशील गुप्ता, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, वीसीके के डी रविकुमार, वीसीके के थिरु थोल थिरुमावलवन और आरएलडी के जयंत सिंह शामिल हैं।
'पीएम ने मणिपुर को भुला दिया', गौरव गोगोई का तंज
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई भी मणिपुर दौरे पर रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम ने मणिपुर को भुला दिया है, इसलिए हम दो दिवसीय दौरा कर लोगों का दर्द जानना चाहते हैं, ताकि हम उनका पक्ष निर्भीकता से रख सकें।
आईयूएमएल सांसद बोले- हम वापस आकर लोगों के मुद्दों को उठाएंगे
आईयूएमएल सांसद ईटी मुहम्मद बशीर ने कहा कि हमारा मुख्य इरादा मणिपुर में तथ्यों की खोज करना है। उन्होंने कहा कि हमें उत्पीड़न, नग्न परेड जैसी भयानक खबरें मिल रही हैं। इसलिए हम संबंधित अधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे, हम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम वापस आकर वहां से मिले सभी अनुभवों के साथ लोगों के मुद्दों को उठाएंगे।
अधीर रंजन चौधरी का पीएम पर निशाना, बोले- मोदी भी करें मणिपुर का दौरा
मणिपुर दौरे पर जा रहे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक पीएम ने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है। आज विपक्ष के झटके के बाद केंद्र जाग गया है।
#WATCH | Don't do politics on this issue...Till now, the PM has not even tried to visit Manipur. Today, after a jolt from the Opposition the Centre has woken up, says Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury on Opposition MPs' visit to Manipur. pic.twitter.com/RxyJtjUvpk
— ANI (@ANI) July 29, 2023
फ्लाइट में सवार हुए विपक्षी सांसद
इंडिया गठबंधन के सांसद दिल्ली हवाई अड्डे से मणिपुर के लिए फ्लाइट में सवार हो गए हैं। गठबंधन के 20 सांसद आज इंफाल जा रहे हैं।
#WATCH | INDIA alliance MPs onboard the flight to Manipur from Delhi airport pic.twitter.com/wKHidDqgDt
— ANI (@ANI) July 29, 2023
दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे 'India' के सांसद
विपक्षी गठबंधन India के सांसद जमीनी स्थिति का आकलन करने और वहां के लोगों से मिलने के लिए मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इसके लिए वो दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं।
लोगों को सुनने और उनकी स्थिति को समझने जा रहे मणिपुरः मनोज झा
राजद सांसद मनोज झा भी विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं।मणिपुर जाने से पहले उन्होंने कहा कि हम वहां के लोगों को सुनने और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी समुदायों के लोगों को सुनने की कोशिश करेंगे। यह हमारा एकमात्र उद्देश्य है।
#WATCH | RJD MP Manoj Jha says, "Manipur needs to be heard...We are trying to listen to the people of Manipur & understand their situation...We will try to listen to people from all communities. This is our only objective..." pic.twitter.com/gjrPK2NqVg
— ANI (@ANI) July 29, 2023
बंदूक और बल से नहीं, राजनीतिक समाधान से निकलेगा मणिपुर का हल
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि विपक्षी सांसद मणिपुर की स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी लेने के लिए यह दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों के लोगों और उन लोगों से मिलेंगे जो वर्तमान में पुनर्वास केंद्रों में रह रहे हैं। प्रेमचंद्रन ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि मणिपुर में स्थिति को बंदूक और बल से नहीं, बल्कि राजनीतिक समाधान के जरिए हल किया जा सकता है।
#WATCH | Revolutionary Socialist Party (RSP) MP NK Premachandran on Opposition MPs visit to Manipur says, "The visit is to get first-hand information regarding the situation in Manipur. We will meet people from all sections of society and those who are currently living in… pic.twitter.com/FSQwSWx7Ym
— ANI (@ANI) July 29, 2023
सांसद सुशील गुप्ता बोले- पीएम की खामोशी के चलते कर रहे मणिपुर दौरा
मणिपुर में सामान्य स्थिति लाने के लिए कर रहे राज्य का दौराः सांसद पीपी मोहम्मद
INDIA delegation of 20 Members of Parliament will visit #Manipur today
— ANI (@ANI) July 29, 2023
We are going to Manipur today to understand the agonies and atrocities faced by the people there. We want to hear their expectations...As opposition MPs, we will support in all ways to bring normalcy there:… pic.twitter.com/nGI98pbJmI
'इंडिया' के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लिए रवाना
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के 20 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर दौरे पर निकला है। विभिन्न पार्टियों के सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा करेंगे।