Manipur Violence: मणिपुर में कोकोमी का बड़ा प्रदर्शन, सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला; अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित
मणिपुर सरकार ने सोमवार को समीक्षा के बाद प्रदेश के सात जिलों में 20 नवंबर तक इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है। वहीं इंफाल घाटी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है। इस बीच कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए इंफाल पश्चिम जिले में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस संगठन ने उग्रवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग की है।
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में हिंसा और विरोध प्रदर्शन का दौर थमता नहीं दिख रहा है। जिरीबाम में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या के बाद इंफाल घाटी के लोगों में आक्रोश है। सोमवार को मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति (COCOMI) ने इंफाल पश्चिम जिले में कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकारी कार्यालयों पर ताला जड़ दिया। उधर, मणिपुर सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में इंटरनेट सेवा को बुधवार तक निलंबित कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के गेट पर जड़ा ताला
मणिपुर के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने लाम्फेलपत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पर धावा बोला। इसके बाद कार्यालय के मुख्य गेट पर जंजीर बांधकर ताला लगा दिया। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने ताकील में जैव संसाधन और सतत विकास संस्थान के मुख्य कार्यालय के दरवाजे और अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय के गेट पर भी ताला जड़ दिया।
अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध आतंकियों पर जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या का आरोप है। इसी घटना के विरोध में कोकोमी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। संगठन ने सरकार से न्याय की मांग की।
कोकोमी ने की सैन्य कार्रवाई की मांग
कोकोमी संगठन 'कुकी जो हमार' उग्रवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग कर रहा है। इंफाल के ख्वाइरामबंद बाजार में पिछले तीन दिन से संगठन का धरना प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन में शामिल फिल्मी हस्ती लाइमायम सुरजकांता ने कहा, "हम जिरीबाम में कुकी जो हमार उग्रवादियों द्वारा तीन महिलाओं और तीन बच्चों की बर्बर हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।"बता दें कि मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति मैतेई समुदाय का संगठन है। यह जातीय समूह इंफाल घाटी में बहुल है। इंफाल घाटी में कुल पांच जिले आते हैं।