Move to Jagran APP

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, स्मृति ईरानी ने बताया अमानवीय घटना; राहुल ने उठाए PM पर सवाल

हिंसाग्रस्त मणिपुर में मानवता को बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य में प्रसारित एक वीडियो सामने आया है जिसमें सैंकड़ों की भीड़ एक समुदाय की दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो से लोग गुस्से में है और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalPublished: Thu, 20 Jul 2023 01:38 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jul 2023 01:38 AM (IST)
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, स्मृति ईरानी ने बताया अमानवीय घटना (फोटो ट्विटर)

नई दिल्ली, एजेंसी। हिंसाग्रस्त मणिपुर में मानवता को बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य में प्रसारित एक वीडियो सामने आया है जिसमें सैंकड़ों की भीड़ एक समुदाय की दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो से लोग गुस्से में है और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक आदिवासी संगठन ने दोनों महिलाओं के साथ एक खेत में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस ने कहा कि वीडियो चार मई का है। पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुराचार और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

उधर इस मामले में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में भारत की अवधारणा पर हमला किया जा रहा है, विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' चुप नहीं रहेगा। हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं। शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की चुप्पी ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है।

महिलाओं के वायरल वीडियो पर बोलीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राज्य के मुख्यमंत्री से बात करने के बाद कथित वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। स्मृति ईरानी ने कहा, ''मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने प्रेस रिलीज को किया साझा

वहीं, बीजेपी नेता और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी पुलिस के प्रेस नोट को ट्विटर पर साझा किया है। इस प्रेस नोट में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा राज्य के घाटी और पहाड़ी दोनों जिलों के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में चलाए जा रहे तलाशी अभियानों का विवरण दिया गया है। ऐसे ही एक ऑपरेशन में जिला पुलिस, इंफाल पूर्व द्वारा 2 हथियार और 2 मैगजीन बरामद की गईं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.