मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, स्मृति ईरानी ने बताया अमानवीय घटना; राहुल ने उठाए PM पर सवाल
हिंसाग्रस्त मणिपुर में मानवता को बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य में प्रसारित एक वीडियो सामने आया है जिसमें सैंकड़ों की भीड़ एक समुदाय की दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो से लोग गुस्से में है और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस ने कहा कि वीडियो चार मई का है। पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुराचार और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है।In a press statement, the Superintendent of Police K Meghachandra Singh has responded to an alleged viral video from Manipur. He said "As regard to the video of 2 women paraded naked by unknown miscreants on 4th May 2023, a case of abduction, gangrape and murder was registered at… pic.twitter.com/S4uI7ACXbT
— ANI (@ANI) July 19, 2023
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
PM’s silence and inaction has led Manipur into anarchy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2023
INDIA will not stay silent while the idea of India is being attacked in Manipur.
We stand with the people of Manipur. Peace is the only way forward.
महिलाओं के वायरल वीडियो पर बोलीं स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राज्य के मुख्यमंत्री से बात करने के बाद कथित वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। स्मृति ईरानी ने कहा, ''मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।