Move to Jagran APP

Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के घर पर हिंसक भीड़ ने लगाई आग, पेट्रोल बम से किया हमला

Manipur Violence इंफाल के कोंगबा में हिंसा की घटना सामने आई है। हिंसक भीड़ देर रात केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगा दी। गनीमत यह रही कि केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 16 Jun 2023 08:02 AM (IST)
Hero Image
Manipur Violence भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगाई।
इंफाल, एजेंसी। Manipur Violence पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है। ताजा घटना इंफाल के कोंगबा की है, जहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में कुछ लोगों ने आग लगा दी। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे। 

मंत्री बोले- यह अमानवीय, शांति बनाए रखें लोग

राजकुमार रंजन सिंह का घटना पर बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा-

मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह की हिंसा में लिप्त लोग बिल्कुल अमानवीय हैं। मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। शुक्र है कि कल रात मेरे इंफाल स्थित घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के निचले और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया है।

कर्फ्यू के बावजूद हुई हिंसा

इंफाल में कर्फ्यू के बावजूद भीड़ मंत्री के घर तक पहुंच गई थी। मंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या भीड़ से अधिक थी, लेकिन वो भी हिंसा रोकने में नाकामयाब रहे।

पिछले महीने भी मंत्री पर हुआ था हमला

अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि एक महीने पहले भी मंत्री पर इसी तरह का हमला हुआ था। मई में हुए हमले के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां चलाई थीं।