Mann ki Baat: 'भारतीय मूल के लोग दुनिया में हर क्षेत्र में आगे', बोले पीएम मोदी; युवाओं से क्या की अपील?
पीएम मोदी ने मन की बात के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम ने कई मुद्दों पर बात की। मन की बात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी हालिया विदेश यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने अपनी गुयाना यात्रा को लेकर कहा कि गुयाना में एक मिनी इंडिया पनप रहा है। वहीं पीएम मोदी ने देश के युवाओं से एनसीसी में शामिल होने की भी अपील की है।
एजेंसी, नई दिल्ली। Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान कहा कि विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदायों के व्यक्तित्व में भारतीयता गहराई से समाहित है। पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि भारतीय मूल के लोग अपने निवास वाले देशों में हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने भारतीय विरासत को जीवित रखा है।
दरअसल, पीएम मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के नागरिकों से भारतीय प्रवासियों की प्रेरक कहानियों और दुनिया में उनके योगदान को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी के साथ उन्होंने देश के युवाओं से खास अपील भी की।
युवाओं से पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में देश के युवाओं से खास अपील की। उन्होंने कहा कि मैं पूरे महीने इस खास दिन का इंतजार करता हूं जब देश के लोगों से सीधा संवाद कर सकूं। पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महत्व पर भी प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से इसमें शामिल होने का आग्रह भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी युवाओं के समग्र व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उसके जीवन को समृद्ध करेगा।पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है। आज एनसीसी दिवस है। एनसीसी का नाम आते ही मुझे कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद एनसीसी का कैडेट रहा हूं। यही वजह है कि पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिले अनुभव मेरे लिए अनमोल हैं। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा की भावना पैदा करती है। इस वजह से मैं देश के नौजवानों से आग्रह करता हूं कि वे बड़ी संख्या में एनसीसी में शामिल हों।
पीएम मोदी ने किया गुयाना की यात्रा का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हालिया विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं परसों ही रात दक्षिण अमेरिका के एक देश गुयाना से लौटा हूं। भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर, गुयाना में एक 'मिनी इंडिया' पनप रहा है। लगभग 180 साल पहले, भारतीयों को काम के लिए वहां ले जाया गया था और आज, भारतीय मूल के लोग राजनीति, व्यवसाय, शिक्षा और संस्कृति सहित हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली भारतीय मूल के हैं और उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना की तरह, दुनिया भर के दर्जनों देशों में लाखों भारतीय हैं, जिनकी कहानियां दशकों या सदियों तक फैली हुई हैं। मैं आपसे इन कहानियों को जानने का आग्रह करता हूँ कि कैसे भारतीय प्रवासियों ने अपनी छाप छोड़ी है, स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया है।